सीतामढ़ीः कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से छात्रों की मौत हो गई. जानकारी के मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. एक पुलिस जवान के साथ मारपीट की भी गई. छात्रा के शव को साथ सड़क जामकर जमकर बवाल काटा.
पुलिस जवानों के साथ मारपीट
लोगों का आरोप है कि युवक ने जानबूझकर छात्रा को धक्का मारा . वह उसे पहले से परेशान कर रहा था. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन को खदेड़ कर पीटा. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किए गए. फिर आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया. तब जाकर किसी तरह भीड़ को समझाया गया.
छात्रा को किया जा रहा था परेशान
छात्रा की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी शंकर महतो की पुत्री गुड़िया के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि छात्रा का दाखिला बीएचयू में था. लॉकडाउन में घर घर आई थी. इस दौरान शहर के गौशाला चौक स्थित एक निजी संस्थान में कोचिंग में पढ़ने जाती थी. राघोपुर बखरी गांव के रहने वाले युवक राजेश शर्मा और सन्नी देओल उसका पीछा किया करता था. उन लोगों ने दो दिन पहले भी इसके साथ छेड़खानी की थी. जिससे छात्रा दहशत में रह रही थी.
पुलिस पर आरोप
परिजनों ने बताया कि छात्रा अपनी मां के साथ मामले की शिकायत करने थाने गई थी. लेकिन पुलिस ने मां-बेटी को थाने से भगा दिया. यदि पुलिस समय रहते में मामले में संज्ञान ली होती तो आज छात्रा को जान नहीं गवानी पड़ती.