सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मोबाइल में रील्स बनाना एक स्कूली छात्र को महंगा पड़ गया. आज वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. दरअसल, खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़कर एक लड़का रील्स बना रहा था. इसी दौरान उसे बिजली का जोरदार शाॅक लग गया और वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा. यह घटना शनिवार की ही है. सीतामढ़ी जंक्शन पर स्कूल से आ रहे कुछ बच्चों में एक मोबाइल पर रील्स बनाने के चक्कर में मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया था.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: ट्रेन की छत पर रील्स बनाना पड़ा महंगा, 25 हजार वोल्ट की चपेट में आने से झुलसा
स्कूल जाने के दौरान हुई घटना: जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी गंभीर हालत हो देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल छात्र मेहसौल का रहने वाला है. विद्यालय जाने के क्रम में ट्रेन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान हाईपाॅवर बिजली के तार की चपेट में आने से जख्मी हो गया. इस घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस और साथियों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया.
खड़ी ट्रेन के छत पर बना रहा था रील्स: जख्मी के साथी ने बताया कि हम सभी एक साथ विद्यालय की ओर निकले थे. इस दौरान रास्ते में वह पीछे हो गया और जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ गया, जिससे या घटना घट गई. वहीं जीआरपी के एसआई ने बताया कि प्लेटफार्म पर लगी गाड़ी की छत पर चढ़कर युवक वीडियो बना रहा था. इस दौरान या घटना घटी है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
"कहीं से पढ़कर कुछ छात्र आ रहे थे. उसे में से एक लड़का प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ गया और सेल्फी लेने लगा. इतने में ही उसे ऊपर से गुजरी बिजली की तार के संपर्क में आने से झटका लग गया" - पीएन सिंह, जीआरपी कर्मी