ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 105 किलो गांजा जब्त, SSB ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार - Smuggling On Indo Nepal Border

सीतामढ़ी में SSB जवानों ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Two Smuggler Arrested In Sitamarhi) किया है. बॉर्डर पर सोनबरसा बटालियन के जवानों ने तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में SSB के जवानों ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया
सीतामढ़ी में SSB के जवानों ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 2:10 PM IST

सीतामढ़ी: भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी (Smuggling On Indo Nepal Border) को रोकने के लिए एसएसबी के जवान और जिला पुलिस लगातार संयुक्त छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने 105 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक तस्कर वहां से फरार होने में सफल हो गया है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला इंडो-नेपाल बॉर्डर, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस

दो तस्कर गिरफ्तार: दरअसल यह मामला जिले के बॉर्डर पर पिलर संख्या 325/2 के पास नेपाल सीमा क्षेत्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने समय मुख्य आरक्षी सचिन कुमार के नेतृत्व में विशेष गश्ती दल ने तीन लोगों की संख्या में युवकों को रोका. तभी एक वहां से फरार हो गया. जबकि एसएसबी जवानों ने दो तस्करों को धर दबोचा है. पूछताछ करने के बाद उन तस्करों को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया है. वहां से दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र सोनबरसा पटेलनगर निवासी सुनील कुमार पटेल और गन्नीलाल कुमार के रूप में की गई है. वहीं फरार तस्कर की पहचान रंजय कुमार पटेल के रूप में हुई है. इसके बाद जब्त किए गए गांजे के साथ दोनों तस्करों को स्थानीय थाना के हवाले किया गया है. इस कार्रवाई दल में आरक्षी सुजान सिंह, राम कुमार उरांव के साथ कई और आरक्षी शामिल थे.

तस्करों को भेजा जेल: इधर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद उनदोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

सीतामढ़ी: भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी (Smuggling On Indo Nepal Border) को रोकने के लिए एसएसबी के जवान और जिला पुलिस लगातार संयुक्त छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने 105 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक तस्कर वहां से फरार होने में सफल हो गया है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला इंडो-नेपाल बॉर्डर, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस

दो तस्कर गिरफ्तार: दरअसल यह मामला जिले के बॉर्डर पर पिलर संख्या 325/2 के पास नेपाल सीमा क्षेत्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने समय मुख्य आरक्षी सचिन कुमार के नेतृत्व में विशेष गश्ती दल ने तीन लोगों की संख्या में युवकों को रोका. तभी एक वहां से फरार हो गया. जबकि एसएसबी जवानों ने दो तस्करों को धर दबोचा है. पूछताछ करने के बाद उन तस्करों को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया है. वहां से दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र सोनबरसा पटेलनगर निवासी सुनील कुमार पटेल और गन्नीलाल कुमार के रूप में की गई है. वहीं फरार तस्कर की पहचान रंजय कुमार पटेल के रूप में हुई है. इसके बाद जब्त किए गए गांजे के साथ दोनों तस्करों को स्थानीय थाना के हवाले किया गया है. इस कार्रवाई दल में आरक्षी सुजान सिंह, राम कुमार उरांव के साथ कई और आरक्षी शामिल थे.

तस्करों को भेजा जेल: इधर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद उनदोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.