सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर अल्पसंख्यक समाज के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रमजान में लोगों से अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने की सरकार की मुहिम में सहयोग के लिये समाजिक कार्यकर्ता मो. कमर अखतर भी लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमजान में तरावीह की नमाज घर पर अदा करने और इफ्तार पार्टी नहीं आयोजन करने की अपील कर रहे हैं.
उनकी इस अपील का असर भी हो रहा है. कई मुस्लिम पांच वक्त की नमाज घर पर ही अदा कर रहे हैं. कमर अख्तर ने लोगों से कहा कि जुम्मे की नमाज भी मस्जिद न जाकर घर पर ही पढ़ें. बता दें कि रमजान में एशा की नमाज के बाद मुस्लिम भाई मस्जिद में तरावीह की नमाज अदा करते हैं. साथ ही बड़े-बड़े इफ्तार पार्टी का आयोजन भी होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
25 तारीख से शुरू हो रहा है रमजान
बता दें कि इसी महीने की 25 तारीख से रमजान शुरू हो रहा है. इसकी शुरूआत चांद पर निर्भर करेगा. रमजान बरकत और अजमत का महीना है. मुस्लिम समुदाय रमजान में इबादत में ज्यादातर समय गुजारते हैं. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को घरों पर ही रहकर नमाज अदा करने और इफ्तार मनाने की हिदायत दी जा रही है.