सीतामढ़ी: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराब तस्करी की खबरें सामने आती हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है. भारत-नेपाल सीमा सुरसंड के पास बुधवार को एसएसबी के जवानों ने 330 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई में शामिल एसएसबी के पदाधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती के दौरान सफलता हाथ लगी है. पिलर संख्या 303/20 बाबा बालमिकेश्वर मंदिर सुरसंड के निकट कंपनी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार गिरी, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव, ज्ञान सिंह गश्त कर रहे थे, तभी धर-पकड़ हुई.
सीमा में प्रवेश के दौरान हुई गिरफ्तारी
पदाधिकारी ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठाते हैं और शराब तस्करी करते हैं. हाल में की गई कोशिश को एसएसबी के जवानों ने नाकाम कर दिया. कंपनी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से 330 बोतल नेपाली शराब मिली. वह शराब के साथ भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था.
बोरे में छिपाकर शराब की तस्करी
बता दें कि एसएसबी ने शराब को बोरे से बरामद की है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी संजय महतो के पुत्र गुड्डू के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब और तस्कर को उत्पाद विभाग को सौंप दिया है.