सीतामढ़ी: शिवहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सीतामढ़ी प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अधिकारियों को आदेश देकर पूरे जिला की सीमा को सील करवा दिया है. सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
शिवहर जिले में कोरोना संक्रमण केस को देखते हुए सीतामढ़ी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोग खुद प्रशासन को जानकारी दें. साथ ही प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में जिला नियंत्रणकक्ष के नंबर 06226-250316 और अधिकारियों के व्हाट्सअप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
'बेहद सतर्क रहने की जरूरत है'
डीएम ने कहा कि हमारे आस-पास के जिलों से संक्रमण की खबर आ रही है. ऐसे में हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा की जानकारी कोई भी बिल्कुल न छुपाएं. प्रशासन को खुद जानकारी दें, जिससे प्रशासन सहायता कर सके और संक्रमण को उसके फैलने से पहले ही रोका जा सके. इस प्रकार से आप खुद के साथ- साथ अपने परिवार में संक्रमण फैलने से बचा सकते हैं. डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी को क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा.
'लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई'
डीएम ने जिले के सभी सीमाओं पर बेहद ही सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले की सभी सीमाओं पर सभी आने-जाने वालों की जानकारी को पंजी में अंकित करें, चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो. प्रतिदिन उसका रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भी दें, ताकि उसका विस्तृत डेटा बनाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि लॉक डाउन का भी काफी सख्ती से अनुपालन करवाएं. जान बूझकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले को चिन्हित कर ऐसे लोगों की सूची बनाकर करवाई करें.