ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन के दौरान राहत कार्यों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश - Relief work during lockdown

डीएम ने एईएस(चमकी बुखार) को लेकर भी उपस्थित सिविल सर्जन और डीएमओ को निर्देश दिया कि इस ओर हर रोज किये जा रहे कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन भेजें.

sitamadhi
sitamadhi
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:57 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को हर रोज किये गये कार्यों की रिपोर्ट देने को कहा.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कोरोना महामारी के दौर में अबतक किये गये कार्यों, सीमावर्ती प्रखंडों की स्थिति, जरूरी सामानों की उपलब्धता, राशन वितरण सहित चमकी बुखार, पेयजल आदि की विस्तृत समीक्षा की. डीएम ने कहा कि सभी के सहयोग और प्रयास से अभी तक जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

58 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
जिले में अभी तक 68 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिसमें 59 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अन्य लोगों के रिपोर्ट आने बाकी हैं. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. डीएम ने एईएस(चमकी बुखार) को लेकर भी उपस्थित सिविल सर्जन और डीएमओ को निर्देश दिया कि इस ओर हर रोज किये जा रहे कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन भेजें.

कई अधिकारी रहे मौजूद
पेयजल आपूर्ति कार्य करते समय कोरोना के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने को डीएम ने कहा. डीएम ने कहा कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, इसलिये पेयजल आपूर्ति संबंधित योजनाओं को सुचारू रूप से चलाना है. इस बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, एसडीओ सदर कुमार गौरव, एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार, सिविल सर्जन सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को हर रोज किये गये कार्यों की रिपोर्ट देने को कहा.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कोरोना महामारी के दौर में अबतक किये गये कार्यों, सीमावर्ती प्रखंडों की स्थिति, जरूरी सामानों की उपलब्धता, राशन वितरण सहित चमकी बुखार, पेयजल आदि की विस्तृत समीक्षा की. डीएम ने कहा कि सभी के सहयोग और प्रयास से अभी तक जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

58 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
जिले में अभी तक 68 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिसमें 59 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अन्य लोगों के रिपोर्ट आने बाकी हैं. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. डीएम ने एईएस(चमकी बुखार) को लेकर भी उपस्थित सिविल सर्जन और डीएमओ को निर्देश दिया कि इस ओर हर रोज किये जा रहे कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन भेजें.

कई अधिकारी रहे मौजूद
पेयजल आपूर्ति कार्य करते समय कोरोना के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने को डीएम ने कहा. डीएम ने कहा कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, इसलिये पेयजल आपूर्ति संबंधित योजनाओं को सुचारू रूप से चलाना है. इस बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, एसडीओ सदर कुमार गौरव, एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार, सिविल सर्जन सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.