ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर ड्रोन से नजर रख रहा प्रशासन

जिला प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में कोरोना से संक्रमित लोगों की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं. इन टीमों को प्रशासन की तरफ से तकनीकी मदद दी जा रही है.

sitamadhi district administration monitors people with drone
sitmadahi
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:03 PM IST

सीतामढ़ी: लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर अब जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि अब जिला प्रशासन और पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कर रहे हैं.

मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य महंत साह और गोशला चौक पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है. सिर्फ सब्जी, किराना के सामान, दवा सहित अन्य जरुरी सामान लेने के लिये ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमती है.

sitamadhi district administration monitors people with drone
ड्रोन

ड्रोन से रखी जायेगी नजर
हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद कई लोग बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे. प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. पुलिस के पहुंचते ही लोग घरों के अंदर घुस जा रहे हैं. इन्हीं गतिविधियों पर अंकुश लगाने और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है.

टीमों की दी जा रही तकनीकी मदद
जिला प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में कोरोना से संक्रमित लोगों की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं. इन टीमों को प्रशासन की तरफ से तकनीकी मदद दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी आसानी से मिल सके.

सीतामढ़ी: लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर अब जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि अब जिला प्रशासन और पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कर रहे हैं.

मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य महंत साह और गोशला चौक पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है. सिर्फ सब्जी, किराना के सामान, दवा सहित अन्य जरुरी सामान लेने के लिये ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमती है.

sitamadhi district administration monitors people with drone
ड्रोन

ड्रोन से रखी जायेगी नजर
हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद कई लोग बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे. प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. पुलिस के पहुंचते ही लोग घरों के अंदर घुस जा रहे हैं. इन्हीं गतिविधियों पर अंकुश लगाने और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है.

टीमों की दी जा रही तकनीकी मदद
जिला प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में कोरोना से संक्रमित लोगों की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं. इन टीमों को प्रशासन की तरफ से तकनीकी मदद दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी आसानी से मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.