सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर रविवार शाम 5 बजे से प्रचार थम जाएगा. मतदाताओं में उत्साह और जोश भरने को लेकर सभी पार्टियां बाइक से रैली कर रही हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक बाइक रैली निकाली.
लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारे
राजद कार्यकर्ताओं ने लगमा के पास बाइक रैली निकाली, जो ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए शहर और फिर ग्रामीण क्षेत्र में आकर समाप्त हुआ. बाइक रैली के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाये.
कार्यकर्ताओं से वसूला गया जुर्माना
राजद कार्यकर्ताओं की बाइक रैली जब डुमरा थाने के पास पहुंची तो, मास्क को लेकर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने करीब एक दर्जन राजद कार्यकर्ताओं को जुर्माना किया. हालांकि राजद कार्यकर्ताओं को थानाध्यक्ष ने करीब चेतावनी देते हुए कोरोना वायरस को लेकर मास्क पहनने की अपील की.