सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को शहर के एक होटल में बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने बिहार सरकार (Bihar Government) की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) पहुंची. उपमुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चों को जल्द ही कोरोना का टीका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को दिये 4-4 लाख रुपये
''कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी वैश्विक महामारी को लेकर बिहार सरकार ने दो चरण का टीकाकरण किया है. अब हम जल्द ही बच्चों का भी टीकाकरण कराने जा रहे हैं. मास्क लगाएं, 2 गज की दूरी बनाएं और समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करें तो हम निश्चित रुप से कोरोना से दूर रह सकते हैं.''- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार जो वायरल हो रहा है वो बच्चों के साथ हो रहा है. अभी भी हमें संभलकर रहने की आवश्यकता है. लेकिन बच्चों का जो वायरल आया है इसमें सरकार तत्पर है और अलर्ट मोड में है. मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लोग सजग और सतर्क रहें और दो गज की दूरी के साथ मास्क का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बोलीं- बिहार में आती है आर्टिफिशियल बाढ़
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में जो लोग बाढ़ (Flood) से प्रभावित हुए हैं, सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी. बाढ़ से जो लोग प्रभावित हुए हैं, जिनका नाम सूची में नहीं है, वह स्थानीय विधायक के माध्यम से अपना आवेदन आपदा प्रबंधन विभाग में जमा करवाएं. उनका भी नाम सूची में दर्ज करने के बाद सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. सरकार किसी भी हाल में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध करवाएगी.
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का खतरा बना हुआ है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो सकते हैं. ऐसा अनुमान है कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन अक्टूबर के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मोटापा, दिल की बीमारियों समेत अन्य को-मॉर्बिडिटी से जूझ रहे बच्चों को पहले वैक्सीन दी जाएगी.