सीतामढ़ी: जिले में पुलिस इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बेलसंड थाना पुलिस ने कोठी चौक बाजार पर शराब के कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर शराब नहीं मिलता है. यहां केवल ताड़ी मिलता है. पुलिस बेवजह हमें परेशान कर रही है.
'स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप'
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोठी चौक बाजार के पास ताड़ी के आड़ में देशी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है. इसके बाद पुलिस वहां पर छपेमारी करने पहुंची थी. हालांकि पुलिस को मौके से कुछ नहीं बरामद हुआ. वहीं, सभी ताड़ी विक्रेता मौके से फरार हो गए.
'ताड़ी भी नहीं पीने दे रही पुलिस'
छापेमारी के दौरान वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर शराब नहीं मिलता है. यहां पर केवल सुबह का उतारा हुआ मिठा ताड़ी मिलता है. पुलिस ताड़ी भी नहीं पीने दे रही है. छापेमारी में पैंथर मोबाइल के जवान समेत स्थानीय थाने की पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल थे.