ETV Bharat / state

अनुश्रवण समिति की बैठक, रुन्नीसैदपुर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पारित

सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में जिला के विकास कार्यों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. सांसद ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के सहयोग से जिले का विकास करना होगा.

monitoring committee meeting
अनुश्रवण समिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:57 PM IST

सीतामढ़ी: सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति के सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के सहयोग और सक्रिय प्रयास से जिले का विकास करना होगा.

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी जहां प्रशंसा के पात्र हैं, वहीं निम्न प्रदर्शन करने वाले या कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी हर हाल में स्वयं में जरूर सुधार कर लें. उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने और उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया. इसके पहले बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ-साथ एजेंडावार सभी बिन्दुओं पर व्यापक समीक्षा की गई. उपस्थित सभी सदस्यों ने जहां अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ रखा, वहीं जिला के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

रुन्नीसैदपुर को नगर पंचायत के लिए प्रस्ताव भेजने पर हुई सहमति
उपस्थित सदस्यों द्वारा हर घर नल का जल योजना में गड़बड़ी को लेकर उठाये गए प्रश्नों के आलोक में सांसद सह अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्यों को इस योजना की वार्डवार सूची उपलब्ध करवा दी गई है. उनसे आग्रह है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्वयं भी योजनाओं की जांच करें और गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे जिलाधिकारी को सूचित करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी अधिकारियों की टीम बनाकर नियमित रूप से जांच करवा रही है. रुन्नीसैदपुर को नगर पंचायत के लिए प्रस्ताव भेजने को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि योग्यता रखने वाले अन्य प्रखंड से भी प्राप्त प्रस्ताव को भेजा जाएगा. कई सदस्यों द्वारा नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के संबध में उठाए गए प्रश्नों के आलोक में अध्यक्ष ने कहा कि सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन को पूर्ण रूप से कार्यरत करें. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के फोन नंबर को सभी अधिकारी अपने फोन में सेव करें, साथ ही उनके फोन को जरूर उठाएं.

रीगा चीनी मिल को चालू करने को लेकर चर्चा
वहीं रीगा चीनी मिल को चालू करने को लेकर भी बैठक में विस्तार चर्चा की गई. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान गतिरोध को दूर करने में सभी जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे. सुपैना पूल निर्माण को लेकर उठाये गए प्रश्न पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 4 जनवरी को इसका टेंडर है. इसपर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. जनवितरण, शौचालय निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दाखिल खारिज के लंबित मामले, धान अधिप्राप्ति, स्वास्थ्य विभाग, सड़क निर्माण और मरम्मती, प्रधानमंत्री आवास योजना, मेहसौल ओवर ब्रिज को लेकर भी माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बात कही गई.

सदस्यों की सुझावों पर किया जाएगा काम
वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं. इसपर गंभीरता से अमल किया जाएगा. साथ ही प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों और अधिकारियों को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और हम मास्क पहनकर और निर्धारित दूरी का पालन करते हुऐ ही इससे बचाव कर सकते हैं. बैठक में विधान परिषद सदस्य और वरीय सदस्य रामचन्द्र पूर्वे, विधानसभा सदस्य पंकज कुमार मिश्र, मिथलेश कुमार, गायत्री देवी, मोतीलाल प्रसाद, अनिल राम, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्षा उमा देवी, जिलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

सीतामढ़ी: सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति के सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के सहयोग और सक्रिय प्रयास से जिले का विकास करना होगा.

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी जहां प्रशंसा के पात्र हैं, वहीं निम्न प्रदर्शन करने वाले या कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी हर हाल में स्वयं में जरूर सुधार कर लें. उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने और उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया. इसके पहले बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ-साथ एजेंडावार सभी बिन्दुओं पर व्यापक समीक्षा की गई. उपस्थित सभी सदस्यों ने जहां अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ रखा, वहीं जिला के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

रुन्नीसैदपुर को नगर पंचायत के लिए प्रस्ताव भेजने पर हुई सहमति
उपस्थित सदस्यों द्वारा हर घर नल का जल योजना में गड़बड़ी को लेकर उठाये गए प्रश्नों के आलोक में सांसद सह अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्यों को इस योजना की वार्डवार सूची उपलब्ध करवा दी गई है. उनसे आग्रह है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्वयं भी योजनाओं की जांच करें और गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे जिलाधिकारी को सूचित करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी अधिकारियों की टीम बनाकर नियमित रूप से जांच करवा रही है. रुन्नीसैदपुर को नगर पंचायत के लिए प्रस्ताव भेजने को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि योग्यता रखने वाले अन्य प्रखंड से भी प्राप्त प्रस्ताव को भेजा जाएगा. कई सदस्यों द्वारा नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के संबध में उठाए गए प्रश्नों के आलोक में अध्यक्ष ने कहा कि सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन को पूर्ण रूप से कार्यरत करें. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के फोन नंबर को सभी अधिकारी अपने फोन में सेव करें, साथ ही उनके फोन को जरूर उठाएं.

रीगा चीनी मिल को चालू करने को लेकर चर्चा
वहीं रीगा चीनी मिल को चालू करने को लेकर भी बैठक में विस्तार चर्चा की गई. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान गतिरोध को दूर करने में सभी जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे. सुपैना पूल निर्माण को लेकर उठाये गए प्रश्न पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 4 जनवरी को इसका टेंडर है. इसपर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. जनवितरण, शौचालय निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दाखिल खारिज के लंबित मामले, धान अधिप्राप्ति, स्वास्थ्य विभाग, सड़क निर्माण और मरम्मती, प्रधानमंत्री आवास योजना, मेहसौल ओवर ब्रिज को लेकर भी माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बात कही गई.

सदस्यों की सुझावों पर किया जाएगा काम
वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं. इसपर गंभीरता से अमल किया जाएगा. साथ ही प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों और अधिकारियों को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और हम मास्क पहनकर और निर्धारित दूरी का पालन करते हुऐ ही इससे बचाव कर सकते हैं. बैठक में विधान परिषद सदस्य और वरीय सदस्य रामचन्द्र पूर्वे, विधानसभा सदस्य पंकज कुमार मिश्र, मिथलेश कुमार, गायत्री देवी, मोतीलाल प्रसाद, अनिल राम, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्षा उमा देवी, जिलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.