सीतामढ़ी: जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार की सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक टीका लगाने का समय निर्धारित किया गया है. टीकाकरण के लिए जिले में कुल आठ सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और निजी अस्पताल शामिल है. पहले फेज के लिए 16, 17 और 18 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है. जहां सभी चयनित सेंटर पर प्रतिदिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह
टीकाकरण के लिए शुक्रवार की देर शाम तक सभी चयनित सेंटर को टीका उपलब्ध करा दिया गया है. जिसे 2 से 8 डिग्री तापमान में रखने की व्यवस्था की गई है. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जीएनएम प्रज्ञा राय और सपना कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर वर्ष 2020 बेहद खराब गुजरा. हम सभी स्वास्थ्य कर्मी डरे सहमे अपनी ड्यूटी करने को मजबूर थे. मास्क और सैनिटाइजर के सहारे जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते थे. लेकिन अब टीका लगने के बाद हम सभी भयमुक्त होकर मरीजों और जरूरतमंदों को सेवा दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- लखीसराय: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी, 5 केंद्रों पर लगेगा टीका
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
टीकाकरण के पहले फेज में जिले के करीब 1,400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. प्रथम फेज के लिए 16, 17 और 18 जनवरी तिथि निर्धारित की गई है. जहां चयनित सेंटरों पर रोजाना 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जिले के जिन आठ केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा वहां सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था कराई गई है. सभी टीकाकरण केंद्र पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती होगी. सभी सेंटर पर लाभार्थियों के लिए वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाए गए हैं. ताकि टीका लगाने वाले लाभार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें:- कोरोना टीकाकरण के लिए 57 हजार 400 डोज वैक्सीन पहुंची पूर्णिया, तैयारी पूरी