सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने सरकार पर जमकर हमला बोला. शहर के गोयनका कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार ने जो जाति गणना करवायी है, उसके अनुसार पिछड़े और अति पिछड़ों को सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि अति पिछड़ों और पिछड़ों को पथ निर्माण, शिक्षा, वित्त और स्वास्थ्य विभाग जैसे मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाए.
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'BJP के कमंडल पर जातीय गणना की रिपोर्ट भारी'- ललन सिंह
"पिछले 32 सालों से घुमा फिरा कर बिहार की बागडोर लालू यादव और नीतीश कुमार के ईद गिर्द घूम रही है. जातीय गणना करवा कर नीतीश कुमार वाहवाही लूटने में लगे हैं. लेकिन, क्या नीतीश कुमार जाति गणना के अनुसार जिस जाति की जितनी जनसंख्या है उसके अनुसार आने वाले लोकसभा चुनाव में पिछड़ों और अति पिछड़ों को उनका हक दिलवा पाएंगे."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपटः प्रशांत ने कहा कि सरकार कह रही है कि नियोजित शिक्षकों के कारण बिहार में पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है. लेकिन, 30 साल से शिक्षा को लेकर सरकार की जो नीति है वह ठीक नहीं है. सरकार ने जगह-जगह विद्यालय के लिए नई बिल्डिंग तो बना दिए हैं लेकिन शिक्षक नहीं है और जहां शिक्षक है वहां बिल्डिंग नहीं है. कहीं-कहीं शिक्षक और बिल्डिंग है तो बच्चे नहीं है. सरकार की इसी नीति के कारण बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट है.
बिहार से लोग कर रहे हैं पलायनः प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण बिहार के प्रतिभाशाली युवा बिहार को छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हैं. प्रशांत ने कहा कि उन्होंने बिहार के 39000 गांव का दौरा किया जहां तकरीबन 40 से 50% युवा रोजगार के लिए बिहार से पलायन कर चुके हैं. यह सिर्फ गरीबों की समस्या नहीं है मध्यमवर्गीय परिवार के लोग भी रोजगार को लेकर बिहार से पलायन कर चुके हैं. स्थिति यह है कि माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चे एक साथ नहीं रह रहे है.
इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'
इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप
इसे भी पढ़ेंः Caste Census report: 'जातियों के वर्गीकरण में हुआ भेद-भाव, निराकरण आयोग बनाये सरकार'- सुशील मोदी