सीतामढ़ी : लॉक डाउन को लेकर लगातार जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंस बनाने की भी अपील की जा रही है. इसको लेकर जिला पुलिस अपील ना मानने वाले लोगों पर सख्ती बरत रही है. लेकिन कुछ लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं. सोमवार को लॉक डाउन को लेकर डुमरा पुलिस ने मुख्यालय में चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए.
पुलिस मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों का चालान काटा गया. चेकिंग के दौरान पुलिस बेहद सख्त दिख रही थी. दारोगा काशी राय ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. लेकिन कुछ लोग इस अपील को नहीं मान रहे हैं. इसी को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
थाने में पहुंचे लोगों का धुलवाया जा रहा हाथ
वहीं, डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद थाने में आने वाले हर व्यक्तियों का हाथ धुलवाते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए अपने हाथ को साफ रखना बेहद जरूरी है. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. जिसमें एक की मौत हो गई है.