ETV Bharat / state

पुलिस के जवान ने AK-47 से पत्नी को भूना, फिर खुद को मार ली गोली - एसपी अनिल कुमार

बीती रात 3-4 बजे के बीच पुलिस लाइन क्षेत्र में गोलियों की आवाज आई. आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने जवान और उसकी पत्नी को खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ देखा.

sitamarhi
जवान
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:40 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास किराए के मकान में रहने वाले एक पुलिस जवान ने पहले अपने पत्नी को और फिर खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (अभियान) विजय शंकर सिंह और एसपी अनिल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
मृतकों की पहचान सहरसा जिला के रहने वाले जवान चंद्र भूषण कुमार और उसकी पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है. जवान ने एके-47 का उपयोग कर दोनों को गोली मार दी. दरअसल, बीती रात 3-4 बजे के बीच पुलिस लाइन क्षेत्र में गोलियों की आवाज आई. आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने दोनों के शव को कमरे में पड़ा हुआ देखा. हालांकि, अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस सूत्रों का बताना है कि चंद्रभूषण ने परिवारिक कलह में इस घटना को अंजाम दिया होगा.

यह भी पढ़ें- सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, भूमि विवाद में भी होता है 'छपाक'

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास किराए के मकान में रहने वाले एक पुलिस जवान ने पहले अपने पत्नी को और फिर खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (अभियान) विजय शंकर सिंह और एसपी अनिल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
मृतकों की पहचान सहरसा जिला के रहने वाले जवान चंद्र भूषण कुमार और उसकी पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है. जवान ने एके-47 का उपयोग कर दोनों को गोली मार दी. दरअसल, बीती रात 3-4 बजे के बीच पुलिस लाइन क्षेत्र में गोलियों की आवाज आई. आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने दोनों के शव को कमरे में पड़ा हुआ देखा. हालांकि, अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस सूत्रों का बताना है कि चंद्रभूषण ने परिवारिक कलह में इस घटना को अंजाम दिया होगा.

यह भी पढ़ें- सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, भूमि विवाद में भी होता है 'छपाक'

Intro:जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान ने अपनी पत्नी और खुद को मारी एके-47 से गोली दोनों की मौत।Body:डुमरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप किराए के मकान में रह रहा एक पुलिस जवान चंद्र भूषण कुमार ने पहले सुबह एके-47 से अपनी पत्नी मधु देवी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभियान विजय शंकर सिंह और एसपी अनिल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है। लेकिन घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक चंद्रभूषण सहरसा जिले का रहने वाला था और पुलिस लाइन के समीप किराए का मकान लेकर पत्नी के साथ रह रहा था। अचानक बीती रात 3:00 से 4:00 बजे के करीब गोलियों की आवाज से पुलिस लाइन क्षेत्र गूंज उठा। आसपास के लोगों ने जब मामले की जानकारी ली तो पाया कि मधु और चंद्र भूषण खून से लथपथ अपने कमरे में पड़े है। जिसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई। एसपी और एसपी अभियान दोनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अनुसंधान किया जा रहा है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आखिर जवान ने किस परिस्थिति में पत्नी और अपने आप को गोली मारी ली है। इस बिंदु की तहकीकात की जा रही है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।
बाइट 1 अनिल कुमार। एसपी सीतामढ़ी।Conclusion: वहीं पुलिस सूत्रों का बताना है कि चंद्रभूषण शायद परिवारिक कलह में इस घटना को अंजाम दिया होगा। अचानक उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय बनता है।
Last Updated : Jan 19, 2020, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.