सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास किराए के मकान में रहने वाले एक पुलिस जवान ने पहले अपने पत्नी को और फिर खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (अभियान) विजय शंकर सिंह और एसपी अनिल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
मृतकों की पहचान सहरसा जिला के रहने वाले जवान चंद्र भूषण कुमार और उसकी पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है. जवान ने एके-47 का उपयोग कर दोनों को गोली मार दी. दरअसल, बीती रात 3-4 बजे के बीच पुलिस लाइन क्षेत्र में गोलियों की आवाज आई. आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने दोनों के शव को कमरे में पड़ा हुआ देखा. हालांकि, अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस सूत्रों का बताना है कि चंद्रभूषण ने परिवारिक कलह में इस घटना को अंजाम दिया होगा.
यह भी पढ़ें- सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, भूमि विवाद में भी होता है 'छपाक'