ETV Bharat / state

समस्तीपुरः जल जमाव की समस्या से परेशान लोगों ने घंटों तक सड़क को किया जाम - जोगिया गांव

अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसड़ा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा और लोग घंटों जाम में फंसे रहे.

smasya
smasya
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:55 AM IST

समस्तीपुरः जिले के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत जोगिया गांव में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रोसड़ा-बहेड़ी मुख्य सड़क को घंटों जामकर प्रदर्शन किया. वहीं, अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने कहा कि बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है. जिससे आसपास बने घरों में पानी घुस जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधि से भी कई बार शिकायत की. लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया.

yasmasya
सड़क पर भरा पानी

अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जाम को
अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसड़ा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं, जानकारी मिलते ही रोसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर जल्द जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया.

smasya
जलजमाव से लोग परेशान

सात निश्चय योजना के तहत किया जा रहा गली सड़क निर्माण कार्य
गौरतलब है कि सात निश्चय योजना के तहत जहां सरकार की ओर से हर गली सड़क निर्माण कराने की योजना चल रही. वहीं, जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही. जिससे परेशान जोगिया गांव के लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.

समस्तीपुरः जिले के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत जोगिया गांव में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रोसड़ा-बहेड़ी मुख्य सड़क को घंटों जामकर प्रदर्शन किया. वहीं, अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने कहा कि बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है. जिससे आसपास बने घरों में पानी घुस जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधि से भी कई बार शिकायत की. लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया.

yasmasya
सड़क पर भरा पानी

अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जाम को
अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसड़ा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं, जानकारी मिलते ही रोसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर जल्द जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया.

smasya
जलजमाव से लोग परेशान

सात निश्चय योजना के तहत किया जा रहा गली सड़क निर्माण कार्य
गौरतलब है कि सात निश्चय योजना के तहत जहां सरकार की ओर से हर गली सड़क निर्माण कराने की योजना चल रही. वहीं, जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही. जिससे परेशान जोगिया गांव के लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.