ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: डकैतों के तांडव से दहशत में लोग, 2 महीने में 6 घरों में डाला डाका - people panic eith dacoits

गांव में लगातार हो रही डकैती से गांव के लोग खुद ही इकट्ठा होकर पहरादारी करने के लिए मजबूर हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ दिन में ड्यूटी करती है.

आक्रोशित लोग
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:25 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के इंदरवा पंचायत में डकैतों ने आतंक फैला रखा है. लागातार हो रही डकैती से ग्रामीण में काफी आक्रोश है. ग्रमीणों ने इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की है.

यहां लगातार हो रही डकैती
नेपाल-भारत सीमा पर बसा इंदरवा पंचायत और सोहरवा गांव में डकैतों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते 2 माह के अंदर डकैतों ने सोहरवा गांव के 4 और इंदरवा गांव के 2 घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने करीब 20 लाख से अधिक के जेवरात और नगदी लूट कर ग्रामीणों का होश उड़ा दिया है. जिसको लेकर ग्रमीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डकैतों के तांडव से दहशत में लोग

बम-गोली चला घटना को देते हैं अंजाम
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण आए दिन डकैत घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन गांव में डकैती हो रही है. लेकिन, पुलिस-प्रशासन बेसुध है. उन्होंने कहा कि डकैती को रोकने के लिए गांव के लोग ही इकट्ठा होकर पहरा दे रहे हैं. डकैत बम-गोली चला कर घटना को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस-प्रशासन पर आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल सीमा होने के कारण गांव से सटे एसएसबी कैंप है. ताकि इस प्रकार की घटना पर रोक लगाई जा सके. इसके बावजूद डकैत घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रही है. दिन में तो पुलिस दिख जाती हैं. लेकिन, रात को दुकान बंद होते ही सभी पुलिसकर्मी चले जाते हैं.

पुलिस ने दिया राहत का आश्वासन
इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही डकैती को लेकर पुलिस चिंतित है. पुलिस ने बॉर्डर पर एक टीम गठित कर दी है. लेकिन, इसके बाद भी कड़ी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का सामाधान निकाल लिया जाएगा.

सीतामढ़ी: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के इंदरवा पंचायत में डकैतों ने आतंक फैला रखा है. लागातार हो रही डकैती से ग्रामीण में काफी आक्रोश है. ग्रमीणों ने इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की है.

यहां लगातार हो रही डकैती
नेपाल-भारत सीमा पर बसा इंदरवा पंचायत और सोहरवा गांव में डकैतों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते 2 माह के अंदर डकैतों ने सोहरवा गांव के 4 और इंदरवा गांव के 2 घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने करीब 20 लाख से अधिक के जेवरात और नगदी लूट कर ग्रामीणों का होश उड़ा दिया है. जिसको लेकर ग्रमीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डकैतों के तांडव से दहशत में लोग

बम-गोली चला घटना को देते हैं अंजाम
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण आए दिन डकैत घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन गांव में डकैती हो रही है. लेकिन, पुलिस-प्रशासन बेसुध है. उन्होंने कहा कि डकैती को रोकने के लिए गांव के लोग ही इकट्ठा होकर पहरा दे रहे हैं. डकैत बम-गोली चला कर घटना को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस-प्रशासन पर आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल सीमा होने के कारण गांव से सटे एसएसबी कैंप है. ताकि इस प्रकार की घटना पर रोक लगाई जा सके. इसके बावजूद डकैत घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रही है. दिन में तो पुलिस दिख जाती हैं. लेकिन, रात को दुकान बंद होते ही सभी पुलिसकर्मी चले जाते हैं.

पुलिस ने दिया राहत का आश्वासन
इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही डकैती को लेकर पुलिस चिंतित है. पुलिस ने बॉर्डर पर एक टीम गठित कर दी है. लेकिन, इसके बाद भी कड़ी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का सामाधान निकाल लिया जाएगा.

Intro:सीतामढ़ी जिला के इंदरवा पंचायत में डकैतों का आतंक। 2 माह के अंदर 6 घरों में डाला डाका। गृहस्वामी को घायल कर करीब 20 लाख की नकदी और जेवरात का किया लूट। ग्रामीण लोगों की टोली बनाकर खुद कर रहे हैं गांव की सुरक्षा।


Body:नेपाल भारत सीमा पर बसा इंदरवा पंचायत और सहोरवा गांव में इन दिनों डकैतों का आतंक व्याप्त है। 2 माह के अंदर डकैतों ने सोहरवा गांव के 4 और इंदरवा गांव के 2 घरों में डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब 20 लाख से अधिक के जेवरात और नगदी की लूट कर ली है। इसको लेकर ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण आए दिन डकैत घटना को अंजाम दे रहा हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। जबकि नेपाल सीमा होने के कारण गांव से सटे ही एसएसबी का कैंप भी बनाया गया है और गांव में पुलिस पिकेट भी लगाया गया है। इसके बावजूद डकैत के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। डकैतों के आतंक से बचने के लिए ग्रामीण गांव के 20-25 लोगों को मिलाकर एक टोली बनाई है जो टोली पूरी रात गांव में घूमकर करीब 300 घरों की सुरक्षा कर रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि लगातार हो रही घटना से उन लोगों का पुलिस के ऊपर से विश्वास उठ चुका है। इसलिए हार कर हम लोगों ने सुरक्षा के ख्याल से रतजगा करने के लिए युवाओं की टोली बनाई है। बमबारी और गोलीबारी कर देते हैं घटना को अंजाम। सहोरवा और इंदरवा गांव के ग्रामीणों का बताना है कि डकैत बेखौफ होकर आधी रात को गांव के अंदर प्रवेश करता है। और डकैती की घटना शुरू करने से पहले खुलेआम बमबारी और गोलीबारी कर दहशत फैलाता है। इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर गृहस्वामी की पिटाई के बाद जेवरात और नगदी की लूट कर लेता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एसएसबी कैंप में रहने वाले जवान और पिकेट में तैनात सैफ के जवान डर के मारे डकैतों का पीछा नहीं करते। क्योंकि डकैत पुलिस कैंप और गांव के बीच जो सड़क मार्ग है उस पर बम लगा देते हैं। इस डर से पुलिस घटना के समय गांव में प्रवेश नहीं करती। इनके घरों में हुई डकैती। इंदरवा पंचायत के सहोरवा और इंदरवा गांव में जिन पीड़ितों के घरों में डकैती की गई है। उनमें मिश्रीलाल साह, भरोस साह, बिंदेश्वर साह, स्वर्गीय अशोक कुमार और पारस राय शामिल है। पुलिस पर पैसा लेकर अपराधी को छोड़ने का आरोप। सोहरवा गांव के पीड़ित मिश्री लाल शाह ने बताया कि सोनबरसा थाना पुलिस ने डकैती की घटना के बाद आस-पास के गांव से दो अपराधी को हिरासत में लिया था। लेकिन उससे पैसा लेकर घंटे 2 घंटे बाद ही उसे छोड़ दिया। जिस वक्त गांव में डकैती की घटना होती रहती है उस वक्त पुलिस जानबूझकर दिशा बदल लेती है। बाइट-1. पीड़ित भरोसा साह, मिश्रीलाल साह और ग्रामीण। बाइट- अनिल कुमार एसपी सीतामढ़ी। विजुअल-


Conclusion:पी 2 सी राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.