सीतामढ़ी: सोमवार को जिले के 4 प्रखंडों में पैक्स चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया. जिसमें सुप्पी, मेजरगंज, डुमरा और बेलसंड प्रखंड शामिल हैं. कुल 83 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. जहां बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे.
10 दिसंबर को आएगा परिणाम
डुमरा में 54 सीटों में 15 निर्विरोध चुने गए हैं. बाकी 39 सीटों पर चुनाव कराया गया. वहीं, बेलसंड के 13 सीटों में 6 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और 7 सीटों पर चुनाव कराया गया. इसके साथ-साथ सुप्पी के 15 सीटों में से 5 सीटों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए और कुल 10 सीटों पर मतदान कराया गया है. वहीं, मेजरगंज में कुल 27 सीटों पर मतदान कराया गया है. इन चारों प्रखंडों में जो मतदान हुए हैं, इसका परिणाम 10 दिसंबर की देर शाम तक आएगा. बता दें कि कुल पांच चरण में चुनाव कराया जा रहा है.
जानें कब है बाकी चरणों के चुनाव
डीएसपी श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. बता दें कि दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव 11, 13 और 15 दिसंबर को है.