ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली, हालत नाजुक

सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल से गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. गोली जबड़े में लगी. घायल का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें रिपोर्ट...

सीतामढ़ी में चली गोली
सीतामढ़ी में चली गोली
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:55 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार में शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव में अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों के अनुसार वे अक्सर अपनी रायफल को साफ करते थे. सोमवार सुबह रायफल साफ करने के दौरान मिस फायर हो गया. जिससे गोली उनके निचले जबड़े में लगी. घायल को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया. हालांकि इस घटना को लेकर आत्महत्या का प्रयास करने की भी चर्चाएं हैं.

यह भी पढ़ें- सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUICIDE

घटना सोमवार के अहले सुबह की बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राणा रणजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपनी रायफल साफ कर रहे थे कि तभी गोली चल गई. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोली से घायल पप्पू हार्डवेयर व्यवसायी हैं. वे पूर्व में वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं. गांववालों के अनुसार उनके ऊपर बैंक का कर्ज था. जिसे वे चुकाने में असमर्थ साबित हो रहे थे. इसी को लेकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है. लेकिन परिजनों ने इस बात को नकार दिया है.

सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली

घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को जबड़े में गोली लगी है. बता दें कि गांव में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है.

घटना के संबंध में डीएसपी शिवहर संजय कुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच की घटना है. गोली लगने से जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. होश में आने के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी. तत्काल घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.

हालांकि, पुलिस गांव में हो रही आत्महत्या के प्रयास की चर्चा और परिजनों के दिए मिस फायर वाले बयान को फिलहाल आधार मान रही है. दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने मामले की जांच की. साथ ही व्यवसायी की लाइसेंसी रायफल जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि खोखा भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- शख्स ने गंगा में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, NDRF के जवानों ने बचाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ीः बिहार में शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव में अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों के अनुसार वे अक्सर अपनी रायफल को साफ करते थे. सोमवार सुबह रायफल साफ करने के दौरान मिस फायर हो गया. जिससे गोली उनके निचले जबड़े में लगी. घायल को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया. हालांकि इस घटना को लेकर आत्महत्या का प्रयास करने की भी चर्चाएं हैं.

यह भी पढ़ें- सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUICIDE

घटना सोमवार के अहले सुबह की बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राणा रणजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपनी रायफल साफ कर रहे थे कि तभी गोली चल गई. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोली से घायल पप्पू हार्डवेयर व्यवसायी हैं. वे पूर्व में वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं. गांववालों के अनुसार उनके ऊपर बैंक का कर्ज था. जिसे वे चुकाने में असमर्थ साबित हो रहे थे. इसी को लेकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है. लेकिन परिजनों ने इस बात को नकार दिया है.

सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली

घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को जबड़े में गोली लगी है. बता दें कि गांव में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है.

घटना के संबंध में डीएसपी शिवहर संजय कुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच की घटना है. गोली लगने से जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. होश में आने के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी. तत्काल घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.

हालांकि, पुलिस गांव में हो रही आत्महत्या के प्रयास की चर्चा और परिजनों के दिए मिस फायर वाले बयान को फिलहाल आधार मान रही है. दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने मामले की जांच की. साथ ही व्यवसायी की लाइसेंसी रायफल जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि खोखा भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- शख्स ने गंगा में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, NDRF के जवानों ने बचाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.