सीतामढ़ी: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बथनाहा थाना क्षेत्र का है. यहां गुरुवार को सोनवर्षा सीतामढ़ी पंथ के कुंवारी गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
मृतक की पहचान होटल मधुर जलपान के संचालक रामस्वरूप शर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दो बाइक के आमने-सामने आने की वजह से टक्कर हो गई. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेः दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हुआ उसके लिए BJP और RSS जिम्मेदार: RJD विधायक
समझा बुझाकर पुलिस ने सड़क जाम कराया खत्म
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया.