ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: ठंड के कारण अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

ठंड के मौसम में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में कड़ाके की ठंड
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:56 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में ठंड का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड से आमलोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से लोग बीमार हो रहे हैं. खासकर बूढ़े व बच्चे कोल्ड डायरिया के शिकार हो रहे हैं. ठंड के इस मौसम में कोल्ड डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस मौसम में बूढ़ों-बच्चों के सेहत के प्रति परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत है.

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
वहीं, ठंड के बढ़ते प्रकोप ने जिले के लोगों के सेहत पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम में बड़ी तादात में लोग इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं. जबकि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन अधिक सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

तापमान में गिरावट जारी
वहीं, जिले में प्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, कोहरे के प्रकोप के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए जहां अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण जिले में यातायात काफी प्रभावित हो गया है.

सीतामढ़ी: जिले में ठंड का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड से आमलोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से लोग बीमार हो रहे हैं. खासकर बूढ़े व बच्चे कोल्ड डायरिया के शिकार हो रहे हैं. ठंड के इस मौसम में कोल्ड डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस मौसम में बूढ़ों-बच्चों के सेहत के प्रति परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत है.

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
वहीं, ठंड के बढ़ते प्रकोप ने जिले के लोगों के सेहत पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम में बड़ी तादात में लोग इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं. जबकि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन अधिक सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

तापमान में गिरावट जारी
वहीं, जिले में प्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, कोहरे के प्रकोप के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए जहां अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण जिले में यातायात काफी प्रभावित हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.