ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: एईएस नरीजों के लिए तैयार बेड पर कर्मचारी फरमाते हैं आराम

पीएचसी में जो एईएस वार्ड बनाए गए है, उसके अंदर दो बेड लगाया गया है. जहां मरीजों के जगह स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमाते हैं और दूसरे बेड पर कार्यालय का कागजी कामकाज निपटाया जाता है. वहीं वार्ड में जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं उसमें लगने वाला अन्य उपयोगी उपकरण भी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा जो तैयारी का दावा किया जा रहा है उसमें कहीं से भी हकीकत नहीं दिख रही है.

एईएस वार्ड
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 2:39 PM IST

सीतामढ़ीः परसौनी पीएचसी का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में एईएस के मरीजों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं. मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती. लेकीन इन खोखले दावों की हकीकत तब सामने आई जब ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड रिपोर्ट के लिए परसौनी पीएचसी पहुंची.

दरअसल, पीएचसी में जो एईएस वार्ड बनाए गए हैं, उसके अंदर दो बेड लगाया गया है. जहां मरीजों की जगह स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमाते हैं और दूसरे बेड पर कार्यालय का कागजी कामकाज निपटाया जाता है. वहीं वार्ड में जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं उसमें लगने वाला अन्य उपयोगी उपकरण भी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा जो तैयारी का दावा किया जा रहा है उसमें कहीं से भी हकीकत नहीं दिख रही है.

sitamarhi
एईएस वार्ड

स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी
वैसे तो इस अस्पताल में कई प्रकार की कमियां देखने को मिली. यहां विभाग की ओर से 7 सरकारी चिकित्सक का पद सृजित है. लेकिन केवल 2 डॉक्टर ही पदस्थापित हैं. शेष एक चिकित्सक डॉ.अविनाश कुमार विगत 2 वर्षों से बीमार होने का आवेदन देकर ड्यूटी से अब तक गायब हैं. इसके अलावा यहां 30 एएनएम का पद भी सृजित है. जिसमें केवल 9 एएनएम ही ड्यूटी पर तैनात हैं. इसके अलावा ड्रेसर, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्निशियन और ए ग्रेड नर्स का पद रिक्त पड़ा हुआ है.

PHC में नहीं है एईएस की मुकम्मल तैयारी

वहीं इस मामले में जब अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शुभ नारायण से पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई भी कमी नहीं है. यहां मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं. लेकिन जब उनसे पीएचसी में संसाधनों की कमी के बारे में जोर देकर पूछा गया तो डॉक्टर बातों को टाल मटोल कर वहां से चले गए.

उदासीनता का दंश झेल रहा पीएचसी
मात्र 6 बेड वाले इस पीएचसी में प्रतिदिन जो मरीज इलाज के लिए आते हैं उसकी तुलना में कम से कम 30 बेड होने चाहिए. लेकिन भवन और वार्ड के अभाव में बेडों की संख्या बढ़ाई भी नहीं जा सकती है. लिहाजा विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा यह पीएचसी अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. और इसका खामियाजा यहां आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

सीतामढ़ीः परसौनी पीएचसी का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में एईएस के मरीजों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं. मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती. लेकीन इन खोखले दावों की हकीकत तब सामने आई जब ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड रिपोर्ट के लिए परसौनी पीएचसी पहुंची.

दरअसल, पीएचसी में जो एईएस वार्ड बनाए गए हैं, उसके अंदर दो बेड लगाया गया है. जहां मरीजों की जगह स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमाते हैं और दूसरे बेड पर कार्यालय का कागजी कामकाज निपटाया जाता है. वहीं वार्ड में जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं उसमें लगने वाला अन्य उपयोगी उपकरण भी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा जो तैयारी का दावा किया जा रहा है उसमें कहीं से भी हकीकत नहीं दिख रही है.

sitamarhi
एईएस वार्ड

स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी
वैसे तो इस अस्पताल में कई प्रकार की कमियां देखने को मिली. यहां विभाग की ओर से 7 सरकारी चिकित्सक का पद सृजित है. लेकिन केवल 2 डॉक्टर ही पदस्थापित हैं. शेष एक चिकित्सक डॉ.अविनाश कुमार विगत 2 वर्षों से बीमार होने का आवेदन देकर ड्यूटी से अब तक गायब हैं. इसके अलावा यहां 30 एएनएम का पद भी सृजित है. जिसमें केवल 9 एएनएम ही ड्यूटी पर तैनात हैं. इसके अलावा ड्रेसर, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्निशियन और ए ग्रेड नर्स का पद रिक्त पड़ा हुआ है.

PHC में नहीं है एईएस की मुकम्मल तैयारी

वहीं इस मामले में जब अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शुभ नारायण से पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई भी कमी नहीं है. यहां मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं. लेकिन जब उनसे पीएचसी में संसाधनों की कमी के बारे में जोर देकर पूछा गया तो डॉक्टर बातों को टाल मटोल कर वहां से चले गए.

उदासीनता का दंश झेल रहा पीएचसी
मात्र 6 बेड वाले इस पीएचसी में प्रतिदिन जो मरीज इलाज के लिए आते हैं उसकी तुलना में कम से कम 30 बेड होने चाहिए. लेकिन भवन और वार्ड के अभाव में बेडों की संख्या बढ़ाई भी नहीं जा सकती है. लिहाजा विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा यह पीएचसी अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. और इसका खामियाजा यहां आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:स्वास्थ्य विभाग के दावे के अनुसार किसी भी सरकारी अस्पतालों में एईएस के मरीजों के इलाज के लिए नहीं की गई है मुकम्मल व्यवस्था।


Body:जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन का दावा है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एईएस के मरीजों की इलाज के लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा चुकी है। अगर मरीज पहुंचते हैं तो उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कठिनाई व बाधा नहीं आएगी। उन्हें सभी प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं अन्य स्वास्थ्य सेवा और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराई जाएगी। लेकिन इस खोखले दावे का हकीकत कुछ और है। ईटीवी भारत ने जब परसौनी पीएच्सी का जायजा लिया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पीएचसी में जो एईएस वार्ड बनाए गए है। उसके अंदर दो बेड लगाया गया है। जहां मरीजों के बदले स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमाते हैं। और दूसरे बेड पर कार्यालय का कागजी कामकाज निपटाया जाता है। वहीं वार्ड में जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं उसमें लगने वाला अन्य उपयोगी उपकरण भी उपलब्ध नही है। लिहाजा जो तैयारी का दावा किया जा रहा है उसमे कहीं से भी हकीकत नही दिखता। वैसे तो इस अस्पताल में कई प्रकार की कमियां देखने को मिल रही है। यहां विभाग की ओर से 7 सरकारी चिकित्सक का पद सृजित है। लेकिन उसमें 2 डॉक्टर ही पदस्थापित है। शेष एक चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार विगत 2 वर्षों से बीमार होने का आवेदन देकर ड्यूटी से कब तक गायब हैं। लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। इसके अलावे यहां 30 एएनएम का पद सृजित है।जिसमे केवल 9 एएनएम ही ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावे ड्रेसर, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्निशियन और ए ग्रेड नर्स का पद रिक्त पड़ा हुआ है। केवल 6 बेड वाले इस पीएचसी में प्रतिदिन जो मरीज इलाज के लिए आते हैं उसकी तुलना में कम से कम 30 बेड होने चाहिए। लेकिन भवन और वार्ड के अभाव में बेडो की संख्या बढ़ाई भी नहीं जा सकती। लिहाजा विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा यह पीएच्सी अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है। और इसका खामियाजा यहां आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। 1. विजुअल और वाक थ्रू। 2. वाक थ्रू पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी। डॉ शुभ नारायण जी के साथ।


Conclusion:हालांकि सदर अस्पताल को छोड़कर जिले के कई ऐसे सरकारी अस्पताल है जहां परसौनी पीएचसी जैसे और उससे भी बदतर हालात देखे जा सकते हैं। इसलिए बीमारी से निपटने के लिए जिस प्रकार के दावे किए गए हैं वह खोखला है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.