सीतामढ़ी: मोतिहारी जिले को शिवहर और सीतामढ़ी के साथ नेपाल सीमा से जोड़ने वाली एनएच-104 का निर्माण कार्य बरसों से अधूरा पड़ा है. जिस कारण इस मुख्य सड़क पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने एनएच-104 का निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने के कारण केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने बताया कि एनएच-104 पर बने कई पुल-पुलिया वर्षों पूर्व ध्वस्त हो चुके हैं और सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इसके निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. लिहाजा यह नेशनल हाईवे यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
बदल चुकी है कई एजेंसी
जानकारों का बताना है कि वर्ष 2016 से एनएच 104 का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. लेकिन वर्ष 2020 तक भी इसका काम पूरा नहीं किया जा सका. इस एनएच 104 के निर्माण के लिए अब तक कई एजेंसी को बदला जा चुका है. मोतिहारी से शिवहर जिला तक एनएच 104 का काम पहले फेज को पूरा किया जा चुका है. शिवहर जीरोमाइल से सीतामढ़ी के एनएच 77 लगमा गांव के पास और एनएच 77 से सुरसंड भीठामोर तक एनएच 104 का काम अधूरा पड़ा हुआ है. जिसे अब दूसरी एजेंसी के माध्यम से पूरा कराने के लिए काम प्रारंभ कर दिया गया है. यह निर्माण कार्य यूनिवर्सल एजेंसी रामगढ़ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शुरू किया गया. करीब 158 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.
अभियंता ने दी जानकारी
यूनिवर्सल एजेंसी रामगढ़ प्राइवेट लिमिटेड के अभियंता शशांक शेखर ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि एनएच 104 का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. एनएच निर्माण कार्य के दौरान शिवहर से सीतामढ़ी के बीच 4 बड़े और 8 छोटे पुल पुलिया का निर्माण किया जाना है. साथ ही पहले से बागमती नदी पर बना डूबा घाट पुल का मरम्मत कार्य भी पूरा किया जाएगा.