सीतामढ़ी: पूरे देश में एनडीए ने प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इस क्रम में सभी नेताओं के अपने-अपने अलग दावे हैं. सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर विजयी प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने भी आपार जीत हासिल की है. इस पर उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम मोदी की जीत है.
अच्छे कार्य करने का मिला फल
लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर नेताओं ने कहा कि केंद्र और बिहार में जो अपार जीत मिली है, उसके पीछे मोदी सरकार के अच्छे कार्य के साथ ही जनता का विश्वास शामिल है. इसका ही परिणाम है कि पूरे देश में एनडीए ने अपना परचम लहराया है.
जनता का मिला आशीर्वाद
सीतामढ़ी के जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने बताया कि नामांकन के समय ही उन्होंने दुराचारी व्यभिचारी के संबंध में चर्चा की थी. जो आज सामने प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है. जनता ने दुराचारी को हार का रास्ता दिखाया है और जो सदविचारी थे, उन्हें जीता कर लोकसभा पहुंचा दिया है.
बिहार में तेज गति से हुआ विकास
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है. इसका ही नतीजा है कि बिहार में विकास की गति काफी तेज है और दोनों सरकार जनता के हित में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने हम पर विश्वास जताया है, तभी उन्हें दोबारा मौका दिया है.
इस लड़ाई में महागठबंधन नहीं था शामिल
वहीं, सुनील कुमार पिंटू के जीत पर सीतामढ़ी बाजपट्टी विधानसभा की विधायक मंजू गीता ने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार ने काफी बेहतर और सराहनीय कार्य किया है. इसको लेकर जनता ने जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को एक बार फिर से मौका दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व ही यह तय हो गया था कि महागठबंधन इस लड़ाई में कहीं भी नहीं है.
जनता ने दोबारा दिया मौका
सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने ढाई लाख से अधिक वोटों से विजय हासिल किया है. जीत हासिल करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इतने अपार वोट से जीतने को लेकर वह आश्चर्यचकित नहीं है. क्योंकि जब वह चुनाव के दौरान फील्ड में घूम रहे थे तो जनता दोनों हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद देती थी. उस दौरान ही उन्हें लग गया था कि हम दो लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे.