सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण को लेकर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में उप विकास आयुक्त तरनजीत सिंह के कार्यालय में अगल-अलग पार्टीयों के प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इनमें शामिल परिहार विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी प्रत्याशी ऋतु जायसवाल, सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी दिलीप राय, लोजपा प्रत्याशी माधव चौधरी सहित राजजपा प्रत्याशी अनुपमा कुमारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
आचार संहिता का प्रत्याशियों ने किया उल्लंघन
दरअसल, नामांकन को लेकर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंचे थे, जहां प्रत्याशियों के समर्थकों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जमकर नारेबाजी की. लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मुख दर्शक बने रहे. वहीं समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रत्याशियों को नामांकन से पहले स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनके हाथों को सेनीटाइज करवाया गया.
सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का किया दावा
मौके पर लोजपा प्रत्याशी माधव चौधरी ने सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में जो विकास का कार्य किया है. उसी को देखते हुए जनता उन्हें विधानसभा चुनाव जीता कर भेजेगी. मशरूम गर्ल के नाम से मशहूर अनुपमा कुमारी ने कहा कि उन्हें सुरसंड की जनता उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए अपना मत देगी और विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करवाएगी. वहीं परिहार विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी ऋतु जायसवाल ने भी अपनी जीत का दावा किया.