सीतामढ़ी: क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर कुव्यवस्था को लेकर श्रमिक लगातार नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. जिले के सुरसंड सरयु हाई स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. प्रवासियों ने सुरसंड जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करते हुए पथराव भी किया. इस पथराव में सुरसंड प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिस सलीम सहित कई अधिकारी घायल हो गए.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर घटिया भोजन दिए जाने को लेकर श्रमिकों ने जमकर बवाल किया. वहीं श्रमिकों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया. इस पथराव में सुरक्षाकर्मी सहित कई अधिकारी भी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड भेजा गया है.
घटिया भोजन देने का आरोप
श्रमिकों ने सड़क जाम कर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए घटिया भोजन देने और पानी नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं श्रमिकों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बना शौचालय काफी गंदा है और इस कभी साफ भी नहीं किया जाता है.
सभी लोगों को रखा जा रहा एक साथ
हंगामा कर रहे लोगों का यह भी आरोप है कि सभी श्रमिकों को एक साथ रखा जा रहा है. जिसके कारण कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का डर हमेशा बना रहता है. उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को भी साथ में ही रखा जा रहा है. साथ ही एक साथ इतने लोगों को रखे जाने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है.