सीतामढ़ी: बिहार में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 8 सीटों का चुनाव होना है. तिरहुत स्नातक क्षेत्र से पिछले दफे निर्दलीय चुनाव जीते पूर्व मंत्री वर्तमान विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर इस चुनाव में जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, तिरहुता स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 95000 मतदाता कर अपने मत का प्रयोग करेंगे.
18 सालों से हैं विधान पार्षद
पूर्व मंत्री और निवर्तमान विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर लगातार 18 सालों से विधान परिषद के सदस्य हैं. देवेश चंद्र ठाकुर ने इन 18 सालों के दौरान अब तक सरकार से 1 रुपये भी वेतन के रूप में नहीं लिया. मौके पर पूर्व मंत्री और विधान परिषद के निवर्तमान सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जब वह पहली दफा चुनाव लड़े थे, तो वोटरों की संख्या 3 हजार के करीब थी. अब वोटरों की संख्या 95 हजार पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि मतदाता सजग हो गए हैं. वह जानते हैं कि कौन विकास करेगा और कौन नहीं. ठाकुर ने कहा कि वह 6 सालों तक चुनाव जीतने के बाद मतदाताओं के संपर्क में रहकर चुनाव की तैयारी करते हैं. इसीलिए उन्हें चुनाव के बाद चुनाव की तैयारी करने की जरूरत नहीं है.
नीतीश सरकार के काल में हुआ है विकास
पूर्व मंत्री व वर्तमान विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि इंडिया की सरकार में बिहार में विकास हुआ है. पहले मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आने में 3 से 4 घंटे लगते थे. कटोझा में ट्रैक्टर पर सवार होकर सीतामढ़ी की और आना पड़ता था. लेकिन एनडीए की सरकार बनते ही सरकार ने पुल बना दिया और अब सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की दूरी 45 मिनट में लोग तय करते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान चुकी है कि कौन विकास करेगा. मौके पर निवर्तमान विधान पार्षद ने कहा कि 18 सालों में उन्होंने जनता की सेवा की है और उनके यहां किसी भी जाति धर्म के लोग किसी भी काम के लिए आते हैं तो वह उनकी मदद करते हैं. मौके पर भाजपा नेता अरुण गोप ने कहा कि ठाकुर की विधान परिषद के चुनाव में जीत पक्की है. गोप ने कहा कि स्नातक मतदाता को पता है कि उनका विकास कौन करेगा.