सीतामढ़ी: जिले के 5 विधानसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. गुरुवार को प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वहीं, चुनाव प्रचार को लेकर बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया.
चुनाव सभा को किया संबोधित
भाजपा सांसद ने कहा कि 15 साल पहले बथनाहा विधानसभा क्षेत्र की जनता का चेहरा झुलसा हुआ दिखाई देता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर घर बिजली लगा दिए जाने के बाद से इस क्षेत्र की जनता के चेहरे पर अब चमक दिखती है. उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाती थी. लेकिन अब गैस चूल्हे पर खाना बनाने के कारण महिलाओं के चेहरे पर खुशी है. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महागठबंधन के नेता 10 लाख नौकरी देने की बात कह कर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह 30 सालों के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके समधी को चुनाव हराने का काम किया है.
भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत जल्द ही बिहार के 12 करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना के टीके दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के सरकार में सीतामढ़ी जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम शुरु किया गया है. इस बार सरकार बनते ही बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल और पुल बनाने का काम किया जाएगा. साथ ही कहा कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ठीक उसी तरह से सीतामढ़ी में भी मां जानकी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. जो पूरे विश्व में विकसित पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा. एनडीए सरकार में विकास का काम जो शेष रह गया है. उस काम को भी पूरा किया जाएगा. दोनों भाजपा नेता ने बथनाहा विधानसभा क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार राम को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की.