ETV Bharat / state

वीडियो के माध्यम से मधेपुरा DM की लोगों से अपील, कोरोना संकट से निपटने के लिये एकजुट हों

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:05 PM IST

डीएम ने कहा कि मधेपुरा का इतिहास अच्छा रहा है, जो लोग भी मौके का फायदा उठाकर गलत भावना फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

madhepura
madhepura

मधेपुरा: जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एक वीडियो शेयर कर प्रशासन और पत्रकारों से इस परिस्थिति में अति संवेदनशील होकर काम करने की अपील की. डीएम ने कहा कि कोरोना से जंग में हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. ये संकट बहुत गंभीर है.

दरअसल पूरे देश मे लॉकडाउन होने की वजह से सरकार और प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है. सभी गतिविधियों पर लगातार प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. हालांकि वर्तमान परिस्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मधेपुरा जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एक वीडियो जारी किया, जिसके माध्यम से उन्होंने जिले के समस्त लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों से अपील
डीएम ने कहा कि मधेपुरा का इतिहास अच्छा रहा है, जो लोग भी मौके का फायदा उठाकर गलत भावना फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने मीडिया के लोगों से भी खबरों की सत्यता को अतिसंवेदनशील होकर प्रकाशित करने की अपील की.

डीएम की अपील
बहरहाल जिलाधिकारी का आम लोगों के साथ-साथ मीडिया से इस तरीके से आग्रह करना एक सराहनीय कदम है. इस वक्त हर किसी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सजगता से करने की जरूरत है.

मधेपुरा: जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एक वीडियो शेयर कर प्रशासन और पत्रकारों से इस परिस्थिति में अति संवेदनशील होकर काम करने की अपील की. डीएम ने कहा कि कोरोना से जंग में हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. ये संकट बहुत गंभीर है.

दरअसल पूरे देश मे लॉकडाउन होने की वजह से सरकार और प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है. सभी गतिविधियों पर लगातार प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. हालांकि वर्तमान परिस्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मधेपुरा जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एक वीडियो जारी किया, जिसके माध्यम से उन्होंने जिले के समस्त लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों से अपील
डीएम ने कहा कि मधेपुरा का इतिहास अच्छा रहा है, जो लोग भी मौके का फायदा उठाकर गलत भावना फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने मीडिया के लोगों से भी खबरों की सत्यता को अतिसंवेदनशील होकर प्रकाशित करने की अपील की.

डीएम की अपील
बहरहाल जिलाधिकारी का आम लोगों के साथ-साथ मीडिया से इस तरीके से आग्रह करना एक सराहनीय कदम है. इस वक्त हर किसी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सजगता से करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.