ETV Bharat / state

Leopard Attack: सीतामढ़ी में खेत में काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए ने किया हमला, दो घायल - सीतामढ़ी में तेंदुआ का हमला

शनिवार को खेत में काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. इस हमले में दो मजदूर घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

Cheetah attack ON laborers in Sitamarhi
Cheetah attack ON laborers in Sitamarhi
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 4:40 PM IST

सीतामढ़ी में तेंदुए के हमले में दो जख्मी

सीतामढ़ी: जिले में तेंदुआ का दहशत इस कदर फैला हुआ है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. शनिवार को जिला मुख्यालय हरि छपरा पंचायत के भौप्रसाद गांव में खेत में काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए ने दो मजदूरों को काट लिया है जिन्हें आनन- फानन में सीएससी में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- Bihar News: बेतिया में VTR से निकलकर घर में घुस आया बाघ, 7 घंटे बाद काबू में आया

2 घंटे बाद तक नहीं पहुंची फॉरेस्ट विभाग की टीम: ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूर डुमरा थाना क्षेत्र के भौप्रसाद निवासी नंदकिशोर को ग्रामीणों के सहयोग से डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह 8:00 बजे फॉरेस्ट विभाग की टीम को सूचना दी गई थी. बावजूद इसके घंटो बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर फॉरेस्ट टीम नहीं पहुंची जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.

"मकई के खेत में तेंदुआ छुपकर बैठा था. जब दो लोग खेत में काम कर रहे थे तो उनपर ने हमला कर दिया. एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को अस्पताल लाया जा रहा है. सुबह में ही विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन कोई नहीं आया है."-ललन कुमार, ग्रामीण

मौके पर पहुंची पुलिस: मामले को लेकर पूछे जाने पर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया जा रहा है. इससे पहले भी बाघ की सूचना के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम के द्वारा कोशिश के बावजूद बाघ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका था. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना पुलिस पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गई है.

सीतामढ़ी में तेंदुए के हमले में दो जख्मी

सीतामढ़ी: जिले में तेंदुआ का दहशत इस कदर फैला हुआ है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. शनिवार को जिला मुख्यालय हरि छपरा पंचायत के भौप्रसाद गांव में खेत में काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए ने दो मजदूरों को काट लिया है जिन्हें आनन- फानन में सीएससी में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- Bihar News: बेतिया में VTR से निकलकर घर में घुस आया बाघ, 7 घंटे बाद काबू में आया

2 घंटे बाद तक नहीं पहुंची फॉरेस्ट विभाग की टीम: ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूर डुमरा थाना क्षेत्र के भौप्रसाद निवासी नंदकिशोर को ग्रामीणों के सहयोग से डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह 8:00 बजे फॉरेस्ट विभाग की टीम को सूचना दी गई थी. बावजूद इसके घंटो बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर फॉरेस्ट टीम नहीं पहुंची जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.

"मकई के खेत में तेंदुआ छुपकर बैठा था. जब दो लोग खेत में काम कर रहे थे तो उनपर ने हमला कर दिया. एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को अस्पताल लाया जा रहा है. सुबह में ही विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन कोई नहीं आया है."-ललन कुमार, ग्रामीण

मौके पर पहुंची पुलिस: मामले को लेकर पूछे जाने पर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया जा रहा है. इससे पहले भी बाघ की सूचना के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम के द्वारा कोशिश के बावजूद बाघ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका था. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना पुलिस पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.