सीतामढ़ीः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर विधान पार्षद देवेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने 3 माह का वेतन दिया. विधान परिषद पहले भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 6 माह का वेतन दे चुके है. वहीं, विधान परिषद ने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ी तो मदद करेंगे.
देवेश ठाकुर ने दिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 3 माह का वेतन
वहीं, विधान पार्षद देवेश ठाकुर ने सरकार से यह भी अपील की है कि विधायकों और विधान पार्षदों को मिलने वाली ऐच्छिक कोष तीन करोड़ रुपए में से 50 लाख की जगह एक करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग को दे दिया जाए. जिससे कोरोना वायरस जैसे संक्रमण के बचाव में आने वाले स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी की जा सके.
स्वास्थ्य विभाग को दिए जाए एक करोड़ रुपए
विधान पार्षद देवेश ठाकुर ने कहा कि विधायकों और विधान पार्षदों की जो ऐच्छिक राशि सरकार की ओर से दी जाती है. वह राशि जनता की है. जिसे जनता के भलाई के लिए इस महामारी में उपयोग करना चाहिए. इस दौरान मौके पर भाजपा के वरीय नेता अरुण कुमार, अरुण झा और श्याम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.