सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान 3 माह का राशन सभी लोगों को मुफ्त देने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि, राशन कार्ड से वंचित लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे देख जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और सरकार से राशन कार्ड से वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाने का आग्रह किया. इसके बाद सरकार जीविका दीदी के जरिए सर्वेक्षण करवा रही है.
वंचित लोगों के राशन कार्ड बनवाने के लिए जिले में जीविका दीदी सर्वेक्षण करने में जुट गई हैं. जीविका दीदी गांव-गांव घूमकर राशन कार्ड से वंचित लोगों का सर्वेक्षण कर रही हैं. जीविका दीदी सर्वेक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रख रही है. वहीं, सर्वेक्षण के दौरान आम लोगों से भी सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है.
30 प्रतिशत लोग कार्ड से वंचित
जिले में राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए जीविका दीदी के जरिए सर्वेक्षण कार्य चल रहा है. ताकि लॉक डाउन में राशन कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड बनवा कर राशन मुहैया करवाया जा सके. बता दें कि जिले के 30 फीसदी लोग राशन कार्ड से वंचित हैं.