सीतामढ़ीः देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस दौरान कई लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में सीतामढ़ी के जेडीयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के खाते में सहायता राशि भेजकर मदद पहुंचा रहे हैं.
जरूरतमंदों को मदद
जेडीयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में रह रहे प्रवासी श्रमिक मोबाइल के जरिए मदद मांग रहे हैं. अब तक सैकड़ों लोगों के खाते में 500 से लेकर 5,000 तक की राशि भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की मदद के अलावा सीतामढ़ी और शिवहर जिले में भी जरूरतमंदों के लिए मदद पहुंचाई जा रही है.
क्षेत्रीय विकास योजना मद
राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि लोगों के बीच नगद राशि के साथ मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी विधायक सुनीता सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना मद से 50 लाख रुपये और अपने वेतन की राशि आपदा राहत कोष में दिया है. नेता ने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने की थी अपील
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपील की थी. जिसके बाद एनडीए के कई नेता और मंत्री अपने निजी कोष से जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं.