सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन जिले के एसपी अनिल कुमार की ओर से जारी पत्र ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है. सरकार ने जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं, सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक पत्र जारी किया है.
इस पत्र में कहा गया है कि रमजान के महीने में अल्पसंख्यक अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो उन पर पुलिस कार्रवाई ना करे.
'नीतीश कुमार के इशारे पर पत्र जारी'
इस पत्र के बाद जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आरजेडी नेता जलालुद्दीन खान ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार के इशारे पर एसपी ने इस तरह को पत्र जारी किया है.
अल्पसंख्यकों के वोट में सेंधमारी
आरजेडी नेता जलालुद्दीन खान ने कहा कि नीतीश कुमार के आदेश के बाद ही एसपी ने यह पत्र जारी किया है. ताकि अल्पसंख्यकों के वोट में सेंधमारी हो सके. अल्पसंख्यक वर्तमान सरकार को समझ चुकी है. इसलिए अब अल्पसंख्यक सरकार के झांसे में आने वाली नहीं है. एसपी के पत्र जारी करने के बाद से शहर में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.