ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा, प्रतिबंधित क्षेत्र में विशेष चौकसी - क्वॉरंटाइन सेंटर

संक्रमित युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ दूसरे प्रदेशों से लौटा था. इसे प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर पर क्वॉरंटाइन किया गया था. जिसके बाद युवक का रैंडम सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई.

प्रतिबंधित क्षेत्र
प्रतिबंधित क्षेत्र
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:10 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:27 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन में अप्रवासी श्रमिकों के लौटने का सिलसिला जारी है. दूसरे प्रदेशों से लौट रहे श्रमिकों को क्वॉरंटाइन सेंटर पर क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. जानकारों का बताना है कि जबसे अप्रवासी श्रमिकों का लौटना शुरू हुआ है तब से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है.

सोमवार को जिले के बेलसंड प्रखंड के एक प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उस युवक को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिले में एक नए मामले की पुष्टि
संक्रमित युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ दूसरे प्रदेशों से लौटा था. इसे प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर पर क्वॉरंटाइन किया गया था. जिसके बाद युवक का रैंडम सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. हालांकि उसके साथ लौटे अन्य चार लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है. पॉजिटिव मामला पाए जाने के बाद से जिलाधिकारी के आदेश पर उस प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर के एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है. उक्त क्षेत्र के 3 किलोमीटर का एरिया प्रतिबंधित जोन घोषित कर सभी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है. गांव में बनाए गए इस प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है.

sitamarhi
प्रतिबंधित क्षेत्र

क्वॉरंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में बदलाव
प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से डीएम के आदेश पर क्वॉरंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. जिस क्वॉरंटाइन सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है. वहां 80 अप्रवासी श्रमिक क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. इसलिए अब सभी क्वॉरंटाइन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही क्वॉरंटाइन सेंटर पर बनने वाला भोजन बंद कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से बाहर से भोजन बनवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच कर क्वॉरंटाइन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा क्वॉरंटाइन सेंटर के सभी कमरों, परिसर, शौचालय और मैदान को हर दिन सैनिटाइज किया कराया जा रहा है. स्थानीय अधिकारी का बताना है कि युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वॉरंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन में अप्रवासी श्रमिकों के लौटने का सिलसिला जारी है. दूसरे प्रदेशों से लौट रहे श्रमिकों को क्वॉरंटाइन सेंटर पर क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. जानकारों का बताना है कि जबसे अप्रवासी श्रमिकों का लौटना शुरू हुआ है तब से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है.

सोमवार को जिले के बेलसंड प्रखंड के एक प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उस युवक को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिले में एक नए मामले की पुष्टि
संक्रमित युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ दूसरे प्रदेशों से लौटा था. इसे प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर पर क्वॉरंटाइन किया गया था. जिसके बाद युवक का रैंडम सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. हालांकि उसके साथ लौटे अन्य चार लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है. पॉजिटिव मामला पाए जाने के बाद से जिलाधिकारी के आदेश पर उस प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर के एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है. उक्त क्षेत्र के 3 किलोमीटर का एरिया प्रतिबंधित जोन घोषित कर सभी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है. गांव में बनाए गए इस प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है.

sitamarhi
प्रतिबंधित क्षेत्र

क्वॉरंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में बदलाव
प्रखंड क्वॉरंटाइन सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से डीएम के आदेश पर क्वॉरंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. जिस क्वॉरंटाइन सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है. वहां 80 अप्रवासी श्रमिक क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. इसलिए अब सभी क्वॉरंटाइन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही क्वॉरंटाइन सेंटर पर बनने वाला भोजन बंद कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से बाहर से भोजन बनवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच कर क्वॉरंटाइन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा क्वॉरंटाइन सेंटर के सभी कमरों, परिसर, शौचालय और मैदान को हर दिन सैनिटाइज किया कराया जा रहा है. स्थानीय अधिकारी का बताना है कि युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वॉरंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.