सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक शादी में फोटो खींचने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fighting In wedding at Sitamarhi) हो गई. बात इतना आगे बढ़ा कि आधी शादी में ही दूल्हा और बाराती शादी का रस्म बीच में ही छोड़कर अपने घर लौट गए. रात्रि में शादी नहीं हो सकी. इस बीच, दूल्हा पक्ष गुरुवार को सीतामढ़ी थाना पर पहुंच गया. मकसद था दुल्हन पक्ष पर मुकदमा करने का. इस बात की खबर लगते ही दुल्हन पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे. पुलिस ने बीच का रास्ता निकाला और थाना परिसर में बने शिव मंदिर में ही इस अधूरी शादी को पूरा करा दिया.
ये भी पढ़ें : दहेज के कारण शादी टूटता देख मस्जिद में प्रेमी युगल ने किया निकाह
फोटो खींचने को लेकर हुआ था विवाद: दरअसल, जिले के डुमरा प्रखंड के सतमचा गांव में मंगलवार की रात्रि पूरे धूमधाम से शादी की रस्मे पूरी की जा रही थी. मड़वा में दूल्हा-दुल्हन के साथ स्थानीय ग्रामीण रिश्तेदार लोग भी मौजूद थे. तो बाराती पक्ष के लोग भी शादी का गवाह बन रहे थे. शादी का आधा रस्म पूरा हुआ था कि फोटो खींचने को लेकर ग्रामीण और बाराती में विवाद हो गया.
दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट: विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी शुरु हो गई. गुस्से से लाल और सम्मान को ठेस पहुंचने पर दूल्हा और बाराती शादी का रस्म बीच में ही छोड़कर अपने घर को लौट गए. रात्रि में शादी नही हो सकी. देखते ही देखते दुल्हन के परीवार में एक तरह से सन्नाटा पसर गया. किसी को कुछ समझ में नही आ रहा था कि आखिर क्या किया जाए. फिर दूल्हे के परिजन से मिल कर विवाद समाप्त करने का निर्णय हुआ. रात्रि में ही दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के घर पहुंचे. आश्वासन मिला की दो-चार दिन मे शादी हो जायेगी.
पुलिस ने मंदिर में कराया शादी: इस बीच, दूल्हा पक्ष गुरुवार को सीतामढ़ी थाना पर पहुंच गया. इस बात की खबर लगते ही दुल्हन पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे. पुलिस ने बीच का रास्ता निकाला और थाना परिसर में बने शिव मंदिर में इस अधूरी शादी को पूरा करा दिया. बकायदा पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी के रस्म को पूरा कराया. दुल्हन के रिश्ते में दादा लगने वाले ग्रामीण उमेश कुनार सिंह ने इस मामले की पूरी जानकारी दी. बहरहाल, इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: दहेज के लालच में शादी करने से मुकर गई लड़के की मां.. फिल्मी स्टाइल में हुआ विवाह