सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई मजदूरों के सामने भुखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई जगहों से मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. वहीं, प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए वहां की सरकार मदद कर रही है. इसी बीच पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा भी दिल्ली में फंसे बिहारियों के बीच खाद्य सामग्री बांटते नजर आए.
पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के कुछ मजदूर लॉकडाउन के बाद दिल्ली में फंसे होने के कारण फोन कर उनसे मदद मांगी. मजदूरों ने कहा कि कई दिनों से उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने सीतामढ़ी सहित बिहार के 95 मजदूरों को आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, आलू, प्याज और साबुन उपलब्ध करवाया.
आगे भी जारी रहेगा यह काम
पूर्व सांसद ने बताया कि सभी मजदूरों को राहत सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभी वहीं रहने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों को राशन वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा.