ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR

सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में जदयू के जिलाध्यक्ष समेत एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में एसपी ने कहा है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में जदयू नेता पर एफआईआर
सीतामढ़ी में जदयू नेता पर एफआईआर
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 10:40 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में बीते रविवार को एनएच 77 (NH 77) पर भूभौरो चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में जहां सनसनी फैल गई थी. वहीं जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी (CCTV) का एक फुटेज मिला है. यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जदयू के जिलाध्यक्ष मृतक को हॉस्पिटल में लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में यात्री शेड में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने जदयू के तकनीकी सेल के जिला अध्यक्ष शादाब अहमद खान सहित एक अन्य पर हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया है. मृतक के परिजनों ने जदयू नेता सहित एक अन्य के खिलाफ नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

देखें वीडियो

आवेदन में मृतक के परिजन ने कहा है कि जदयू नेता जाहिद को अपने साथ लेकर गए थे. लेकिन वह रविवार तक नहीं लौटे और उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली की जाहिद का शव सड़क किनारे बस पड़ाव में पड़ा है. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शहर के मेहसौल चौक को जाम कर दिया. बाद में सदर एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.

इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि तकनीकी सेल के जिला अध्यक्ष शादाब अहमद खान, जाहिद और एक अन्य व्यक्ति शनिवार की देर रात पटना जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर के आसपास उनकी गाड़ी एक्सीडेंट कर गई और वह सीतामढ़ी में आकर शव एनएच 77 पर भूभौरो चौक पर सड़क किनारे रख कर फरार हो गए. एसपी ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी गिरफ्तार हो जाएंगे. एसपी ने कहा कि मामले में प्रयोग हुई एक्सीडेंट गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. बहरहाल जदयू नेता के द्वारा मृतक के शव को हॉस्पिटल में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:रोहतास: पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मी का शव रेल ट्रैक से बरामद, पटना के निवासी थे रतन

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में बीते रविवार को एनएच 77 (NH 77) पर भूभौरो चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में जहां सनसनी फैल गई थी. वहीं जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी (CCTV) का एक फुटेज मिला है. यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जदयू के जिलाध्यक्ष मृतक को हॉस्पिटल में लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में यात्री शेड में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने जदयू के तकनीकी सेल के जिला अध्यक्ष शादाब अहमद खान सहित एक अन्य पर हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया है. मृतक के परिजनों ने जदयू नेता सहित एक अन्य के खिलाफ नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

देखें वीडियो

आवेदन में मृतक के परिजन ने कहा है कि जदयू नेता जाहिद को अपने साथ लेकर गए थे. लेकिन वह रविवार तक नहीं लौटे और उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली की जाहिद का शव सड़क किनारे बस पड़ाव में पड़ा है. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शहर के मेहसौल चौक को जाम कर दिया. बाद में सदर एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.

इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि तकनीकी सेल के जिला अध्यक्ष शादाब अहमद खान, जाहिद और एक अन्य व्यक्ति शनिवार की देर रात पटना जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर के आसपास उनकी गाड़ी एक्सीडेंट कर गई और वह सीतामढ़ी में आकर शव एनएच 77 पर भूभौरो चौक पर सड़क किनारे रख कर फरार हो गए. एसपी ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी गिरफ्तार हो जाएंगे. एसपी ने कहा कि मामले में प्रयोग हुई एक्सीडेंट गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. बहरहाल जदयू नेता के द्वारा मृतक के शव को हॉस्पिटल में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:रोहतास: पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मी का शव रेल ट्रैक से बरामद, पटना के निवासी थे रतन

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.