सीतामढ़ी: जिले के किसान अब बिजली के सहारे खेतों में सिंचाई करेंगे. सभी प्रखंडों में किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वैसे किसान जिन्होंने बिजली की सुविधा बहाल करने के लिए अपना आवेदन जमा किया है, उनके खेतों तक बिजली पहुंचाई जा रही है. इस योजना के तहत पोल लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने और वायरिंग करने का काम अंतिम चरण में है.
किसानों का कहना है कि खेतों तक बिजली पहुंच जाने से वो काफी सस्ते दरों पर पटवन कर सकेंगे. बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें डीजल के सहारे महंगी पटवन करनी पड़ती है. लिहाजा किसान सभी प्रकार की फसलें अपने खेतों में नहीं लगा पाते हैं. अब बिजली की मदद से पटवन काफी सस्ती हो जाएगी जिसके बाद किसान अपने खेतों में सभी प्रकार की अलग-अलग किस्मों की फसलें लगाकर अच्छी आमदनी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अररिया: भीड़ में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोग घायल, लोगों ने कहा- बिहार सरकार की बड़ी विफलता
बिजली की मदद से खेतों में होगी सिंचाई
बता दें कि गांव में ट्रांसफार्मर और पोल लगाने का काम अशोका विलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी के ठेकेदार शंभू गिरी ने बताया कि 2020 तक जिले के सभी किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी. सरकार की ओर से किसानों को केवल 70 पैसे यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराई जाएगी जो किसानों के लिए राहत भरा होगा. बिजली की मदद से किसानों की सिंचाई काफी सस्ती हो जाएगी.