सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसे देखते हुए जिले के दवा विक्रेता संघ के सदस्य गरीबों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सैनेटाइजर, बिस्किट, चाय और मास्क बांट रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से भी गरीबों की लगातार मदद की जा रही है.
शहर के दवा विक्रेता संघ के सदस्यों की तरफ से सड़कों पर हर आने जाने वाले व्यक्तियों को बिस्किट और चाय दिया जा रहा है. संघ की तरफ से लोगों के हाथ भी सैनेटाइज करवाए जा रहे हैं. लोगों से अपने घरों में रहने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की जा रही है.
गरीबों को कर रहे मदद
सीतामढ़ी में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर दवा विक्रेता संघ काफी सक्रिय है. लोगों को घूम-घूमकर जागरूक रहे हैं और गरीबों के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं.