सीतामढ़ी: जिले के विधि व्यवस्था के सुधार को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार कार्य कर रहीं है. इसी कड़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शुक्रवार को विद्युत विभाग सहित बथनाहा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा में प्रखंड कार्यालय बथनाहा में अचानक देख कर्मियों में हड़कंप मच गया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय में चल रहे कार्यों की जानकारी कर्मियों से ली. वहीं, लोगों की सुविधाओं को लेकर डीएम ने कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
'लोगों को नहीं किया जाए परेशान'
डीएम ने कर्मियों से कहा कि प्रखंड के लोग अपने कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय आए तो उनका कार्य ससमय कर दिया जाए. उन्हें परेशान नहीं किया जाए.