ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - सीतामढ़ी में बाढ़ बैठक

सीतामढ़ी में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में कहा कि विस्तृत समीक्षा कर तटबंधों का निरीक्षण और सुरक्षा, वर्षापात और नदियों के जलस्तर पर नजर, नावों की उपलब्धता और उनके निबंधन का निर्देश दिया.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:21 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ के साथ बैठक कर अभी से ही तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया.

sitamarhi
बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक.

बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में डीएम ने विस्तृत समीक्षा कर तटबंधों का निरीक्षण और सुरक्षा, वर्षापात और नदियों के जलस्तर पर नजर, नावों की उपलब्धता और उनका निबंधन, मानव और पशुओं के लिए चिह्नित स्थल को लेकर निर्देश दिया.

पढे़ं: सीतामढ़ी कांड पर बोले सीएम नीतीश- अकेले नहीं टीम के साथ करें छापेमारी

डीएम ने दिए निर्देश
वहीं, उन्होंने मानव और पशुओं के लिए सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, खाद्यान्नों की उपलब्धता, गोताखोरों की सूची, आपदा मित्रों की उपयोगिता, सड़कों की मरम्मती, संचार योजना, बाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना और बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि उपलब्धता के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शरण स्थली का भौतिक सत्यापन कर वहां सभी आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण करा लें. विशेषकर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और शौचालय की व्यवस्था को जरूर देख लें.

sitamarhi
डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश.

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर हेल्पलाइन नंबर करेंगे जारी
डीएम ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लीचिंग पाउडर के प्रभावकारी छिड़काव को लेकर अभी से ही पिछले अनुभवों को देखते हुए पूरी प्लानिंग कर ले. डीएम ने निर्देश दिया कि गोताखोरों की सूची और मोबाइल नंबर जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर शामिल करेंगे.

सीतामढ़ी: जिले में बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ के साथ बैठक कर अभी से ही तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया.

sitamarhi
बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक.

बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में डीएम ने विस्तृत समीक्षा कर तटबंधों का निरीक्षण और सुरक्षा, वर्षापात और नदियों के जलस्तर पर नजर, नावों की उपलब्धता और उनका निबंधन, मानव और पशुओं के लिए चिह्नित स्थल को लेकर निर्देश दिया.

पढे़ं: सीतामढ़ी कांड पर बोले सीएम नीतीश- अकेले नहीं टीम के साथ करें छापेमारी

डीएम ने दिए निर्देश
वहीं, उन्होंने मानव और पशुओं के लिए सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, खाद्यान्नों की उपलब्धता, गोताखोरों की सूची, आपदा मित्रों की उपयोगिता, सड़कों की मरम्मती, संचार योजना, बाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना और बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि उपलब्धता के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शरण स्थली का भौतिक सत्यापन कर वहां सभी आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण करा लें. विशेषकर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और शौचालय की व्यवस्था को जरूर देख लें.

sitamarhi
डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश.

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर हेल्पलाइन नंबर करेंगे जारी
डीएम ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लीचिंग पाउडर के प्रभावकारी छिड़काव को लेकर अभी से ही पिछले अनुभवों को देखते हुए पूरी प्लानिंग कर ले. डीएम ने निर्देश दिया कि गोताखोरों की सूची और मोबाइल नंबर जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर शामिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.