सीतामढ़ीः जिले में ममता की छांव के तहत जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने खुद नवजात शिशु को गोद में लेकर प्यार से दवा की खुराक पिलाई. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक नवजात शिशु का नामकरण करते हुए उसका नाम अभिनंदन कुमार रखा.
मिशन इंद्रधनुष अभियान
इस बार मिशन इंद्रधनुष अभियान में कुल 213 जगह पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण 1 सप्ताह के अंदर किया जाना है. जिसके तहत रविवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इधर, जिला सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा का कहना है कि ये जिला आकांक्षी जिले में शामिल है. जिसके तहत इस अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो इसका प्रयास किया जा रहा है. इस टीकाकरण अभियान में बच्चों और गर्भवती माताओं को सभी तरह का टीका दिए जाने की योजना है.
टीकाकरण अभियान
इस टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने की. मौके पर उन्होंने सभी नवजात शिशु को खुद गोद में लेकर दवा की खुराक पिलाई. इसी दौरान उन्होंने एक नवजात शिशु को एक पेड़ भेंट करते हुए उसके अभिभावकों को दिया.
डीएम ने नवजात शिशु को पेड़ की भेंट
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरह पेड़ बड़ा होकर चारों ओर खुशहाली, छाव और नवजीवन प्रदान करता है. उसी प्रकार ये बच्चा बड़ा होकर समाज को खुशहाली प्रदान करेगा.