सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. बिहार में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ रही है. पड़ोसी जिला शिवहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीतामढ़ी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. जिले की सभी सीमाओं को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. शुक्रवार की देर रात डीएम और एसपी ने इन बॉर्डर का निरीक्षण किया.
सीमा पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. एसपी अनिल कुमार और डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बिहार पुलिस के जवानों को निर्देश दिया है कि इन सीमाओं से ना कोई व्यक्ति आएगा और ना कोई बाहर जाएगा. वहीं सभी सील सीमा पर डीएम के निर्देश के बाद सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है.
मेडिकल कैंप में कराई स्कैनिंग
सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा में तैनात जवानों और सभी गतिविधि की नजर रखी जा रही है. ताकि जिले में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने शुक्रवार की देर रात सभी सील सीमाओं का निरीक्षण किया. वहीं सीमा पर डीएम और एसपी ने मेडिकल कैंप में जाकर खुद की स्कैनिंग भी करवाई.