सिवान: बिहार के सिवान जिले के दरौंदा में रेलवे ढाला के पास कार पलटने से बीजेपी नेता की मौत हो गयी. इस घटना पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने गहरा शोक जताया है. मौत सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनो में चीख पुकार मच गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मोरचरी भेज दिया है. लोगों का कहना है कि रेलवे ढाला के पास अक्सर हादसे होते रहते हैं.
क्या है घटनाः सीवान जिले में दरौंदा थाना क्षेत्र की घटना है. मृतक का नाम राजकुमार ठाकुर है. वो भाजपा के कार्यकर्ता थे. दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहनेवाले थे. कार से कहीं जा रहे थे. दरौंदा रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे ढाला पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई. और सीधे 15 फीट गड्ढे में जाकर कार पलट गई. कार में सवार भाजपा नेता राजकुमार ठाकुर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
इलाज के दौरान मौतः आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और आसपास के लोगों ने घायल को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में राज कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत के मामले में थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि "रेलवे ढाला के पास गड्ढे में कार पलट गई. जिसके बाद घायल को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल भेजा गया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी है."
ग्रामीणों में आक्रोशः हादसे के बाबत ग्रामीणों का कहना था कि दरौंदा रेलवे ढाला के पास एक साइड में 15 फीट गड्ढा है. अगर कार या बाइक थोड़ी सी भी अनियंत्रित होती है तो वहां दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. इस पर ना ही रेलवे ध्यान देती है और ना ही जिला प्रशासन. अक्सर कार या बड़ी गाड़ी वाले बहुत सम्भल कर धीरे धीरे इस ढाले को पार करते हैं. लोगों ने प्रशासन से इस गड्ढे को भरने या फिर बैरियर बनाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में सिवान के सीएचसी प्रभारी की कार को ट्रक ने रौंदा, दो लोगों की मौत