सीतामढ़ी: जिलाधिकारी संजय कुमार यादव (Sitamarhi DM Sanjay Kumar Yadav) ने बुधवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बेलसंड अनुमंडल (Belsund Sub-Division) का जायजा लिया. इस दौरान डीएम के साथ बागमती अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, जेई, बीडीओ और अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: आंधी और बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त, जगह-जगह पेड़ उखड़कर गिरे
बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी सभी के अधिकारियों के साथ चंदौली घाट पर बने बागमती अवर प्रमंडल के कैम्प पंहुचे. जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त और कमजोर तटबंधों के सम्बंध में जानकारी ली. उसके बाद डीएम कंसार, मारर, मधकौल, ओलिपुर, सौली, पचनौर, खरका सहित अन्य गांव से गुजरने वाले तटबंधों का जायजा लिया.
"अभी जलस्तर में कमी आई है. बीच में बारिश के कारण जलस्तर में वृद्ध हुई थी लेकिन संभावित बाढ़ को लेकर हम अपनी पूरी तैयारी में जुटे हुए है. ताकि बाढ़ की विभीषिका के कारण जानमाल की क्षति को रोका जा सके. इसके लिए सभी क्षतिग्रस्त तटबंधों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. काम अभी पूर्ण नहीं हो पाया है. शेष बचे काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है."- संजय कुमार यादव, डीएम, सीतामढ़ी
ये भी पढ़ें:Sitamarhi News: जंगल में आई बाढ़ तो गांव की ओर भागा हाथी, फैली दहशत
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. उन्होंने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी आदि जिलों के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया था. साथ ही वहां के जिलाधिकारियों से बात कर राहत कार्यों का जायजा लिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक किया था. जिसमें उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.