ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: संभावित बाढ़ को लेकर डीएम ने की बैठक, अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

सीतामढ़ी जिले में संभावित बाढ़ और बारिश को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दीं.

संभावित बाढ़ और वर्षापात को लेकर डीएम ने की बैठक.
संभावित बाढ़ और वर्षापात को लेकर डीएम ने की बैठक.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:40 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में भारी वर्षापात संबंधी पूर्वानुमान के आलोक में संभावित बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने परिचर्चा भवन में बैठक की. इसमें वरीय पदाधिकारियों, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियो और सभी संबंधित विभाग के कार्यपालक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को हाई अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

डीएम ने कहा कि सीतामढ़ी जिले और नेपाल क्षेत्र में संभावित भारी वर्षापात को देखते हुए बाढ़ से बचाव हेतु सभी तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने तटबंधों पर लगातार निगरानी रखने के लिए जल संसाधन विभाग की सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तटबंधों के क्षतिग्रस्त भागों का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार का रेन कट और रैट होल को तुरंत पैकिंग कर दिया जाए.

संभावित बाढ़ और वर्षापात को लेकर डीएम ने की बैठक.
संभावित बाढ़ को लेकर डीएम ने की बैठक

जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न की उपलब्धता के लिए भी डीएम ने निर्देशित किया. डीएम ने सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारियों सह वरीय उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने प्रखंडों में जाकर तैयारियों का जायजा लेकर रिपोर्ट करें. डीएम ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति के लिए पूरी से पूरी तरह से तैयार रहते हुए मोटरवोट, नावों को पर्याप्त संख्या में सभी चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध करा दें.

नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर जारी
सभी आपदा मित्रों से संपर्क कर उन्हें अलर्ट मोड में रहने के लिए तैयार रखें. डीएम ने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी नावों की मरम्मती, शरण स्थलों की हालत आदि का भी अवलोकन कर लें. साथ ही राहत केंद्रों पर उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लेंगे.

डीएम ने जिलावासियों से अपील किया कि सजग रहें, सतर्क रहें. किसी भी प्रकार के अफवाहों से दूर रहें. नदियों के किनारे और जल जमाव वाले क्षेत्रों में न जाएं. किसी भी प्रकार की सहायता एवं सूचना के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर सम्पर्क करें

सीतामढ़ी: जिले में भारी वर्षापात संबंधी पूर्वानुमान के आलोक में संभावित बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने परिचर्चा भवन में बैठक की. इसमें वरीय पदाधिकारियों, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियो और सभी संबंधित विभाग के कार्यपालक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को हाई अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

डीएम ने कहा कि सीतामढ़ी जिले और नेपाल क्षेत्र में संभावित भारी वर्षापात को देखते हुए बाढ़ से बचाव हेतु सभी तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने तटबंधों पर लगातार निगरानी रखने के लिए जल संसाधन विभाग की सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तटबंधों के क्षतिग्रस्त भागों का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार का रेन कट और रैट होल को तुरंत पैकिंग कर दिया जाए.

संभावित बाढ़ और वर्षापात को लेकर डीएम ने की बैठक.
संभावित बाढ़ को लेकर डीएम ने की बैठक

जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न की उपलब्धता के लिए भी डीएम ने निर्देशित किया. डीएम ने सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारियों सह वरीय उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने प्रखंडों में जाकर तैयारियों का जायजा लेकर रिपोर्ट करें. डीएम ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति के लिए पूरी से पूरी तरह से तैयार रहते हुए मोटरवोट, नावों को पर्याप्त संख्या में सभी चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध करा दें.

नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर जारी
सभी आपदा मित्रों से संपर्क कर उन्हें अलर्ट मोड में रहने के लिए तैयार रखें. डीएम ने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी नावों की मरम्मती, शरण स्थलों की हालत आदि का भी अवलोकन कर लें. साथ ही राहत केंद्रों पर उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लेंगे.

डीएम ने जिलावासियों से अपील किया कि सजग रहें, सतर्क रहें. किसी भी प्रकार के अफवाहों से दूर रहें. नदियों के किनारे और जल जमाव वाले क्षेत्रों में न जाएं. किसी भी प्रकार की सहायता एवं सूचना के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर सम्पर्क करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.