सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला टास्कफोर्स कोविड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौजूदा हालातों में पिछले 14 दिनों के अंदर जिले में बाहर से आए सभी लोगों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करें. साथ ही उन्होंने किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी.
लॉक डाउन को पूरी सख्ती से लागू करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता
डीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के थोड़े भी लक्षण पाए जाते हैं तो उन सभी की जांच तुरंत करवाएं. डीएम ने कहा कि लॉक डाउन को पूरी सख्ती से लागू करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये. ऐसा करके हम कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से बचा सकेंगें.
![DM Abhilasha Kumari Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-07-dm-routine-bh10041_07042020180743_0704f_1586263063_939.jpg)
जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे विशेष चौकसी के निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बाहर से जिले में प्रवेश नहीं करेगा. इसको लेकर पूरी सजगता और सख्ती बरतें. डीएम ने सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिया. इस बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, डीपी यादव परिमल कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.