सीतामढ़ी: यहां डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा पुरानी एनएच-77 के पास एक घर में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला. शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को दी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर दारोगा रामजी राय और साकेत बिहारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी पर हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज
शनिवार को दिल्ली से लौटा था युवक
परिजनों ने बताया कि मृतक दिल्ली में काम करता था और शनिवार को ही वह दिल्ली से लौटा था. उन्होंने कहा कि वह सभी लोग रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शरीक होने गए थे और मृतक अकेले ही घर में था. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना दी. जिसके बाद वह सभी लोग घर पहुंचे तो देखा अंदर से कमरा बंद है और कमरे के अंदर पंखे से शव लटका है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान परिहार प्रखंड के सिसोटिया गांव निवासी स्वर्गीय चंद्र मोहन सिंह के पुत्र मुरारी सिंह के रुप में हुई है. मृतक की मां आभा सिन्हा स्थानीय मंडल कारा में गृहरक्षक के रूप में कार्यरत हैं.